आदर्श मध्य विद्यालय के गोदाम में रखी 300 क्विंटल दाल सड़ी

आदर्श मध्य विद्यालय के गोदाम में रखी 300 क्विंटल दाल सड़ी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 06:00 AM (IST)
आदर्श मध्य विद्यालय के गोदाम में रखी 300 क्विंटल दाल सड़ी
आदर्श मध्य विद्यालय के गोदाम में रखी 300 क्विंटल दाल सड़ी

संवाद सूत्र, गालूडीह : एक तरफ महंगाई की मार झेल रहे लोगों को 120 रुपया किलो दाल खरीदने को मजबूर है। वही शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से एजेंसी द्वारा कीड़ायुक्त दाल विद्यार्थियों के मध्याह्न भोजन के लिए आपूर्ति करने के लिए परवाह तक नहीं करते। ऐसे ही एक मामला का खुलासा शनिवार को हुआ है। घाटशिला प्रखंड के एफसीआइ गोदाम से भेजा गया सड़ा दाल का महुलिया आदर्श मध्य विद्यालय के कक्षा 8वीं के कक्ष में जिला शिक्षा पदाधिकारी विनीत कुमार के आदेश पर 14 अक्टूबर 2020 को 300 क्विंटल के दाल अरहर एवं मसूर दाल तीन प्रखंड घाटशिला, धलभूमगढ़ एवं डुमरिया प्रखंड के विद्यालय में मध्यान्ह भोजन आपूर्ति के 300 क्विंटल दाल रखा गया है। एक वर्ष से ज्यादा होने के कारण दाल सड़ कर दुर्गंध दे रही है। दाल सड़ने के कारण विद्यालय कक्ष में रखा बेंच-डेस्क, कक्षा में लगे पंखे, कुर्सी सब खराब हो गया। दुर्गंध होने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिक शिप्रा दत्ता ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद को दाल हटाने के लिए कई बार पत्राचार किया पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

---------------------------------- - -------- जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर रख गया है दाल : बीईईओ

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के मध्यान्ह भोजन के लिए नेफेड एजेंसी द्वारा प्रखंड के एफसीआइ गोदाम में दो किस्म का दाल भेजा गया था, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनीत कुमार के आदेश पर आदर्श मध्य विद्यालय के कक्ष में रखा गया। दाल कीड़ायुक्त होने के कारण कोई शिक्षक दाल नही उठाया, इसकी जानकारी जिला को दिया गया था, दाल आपूर्ति के दौरान ही सड़ा था, विद्यालय कक्षा से दाल उठा लेने के लिए मैं एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से पत्राचार किए है, आदेश का इंतजार किया जा रहा। -------------------------------- --- -- -- तीन प्रखंड के विद्यार्थियों के लिए मंगाया गया था दाल बीआरसी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी विनीत कुमार के आदेशानुसार मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत तीन प्रखंड के लिए 300 क्विंटल अरहर एवं मसूर दाल वर्ष 2020 में आपूर्ति किया गया था, दाल निम्न गुणवत्ता का होने के कारण नेफेड एजेंसी को दाल वापस लेने के लिए आदेश दिया गया था, पर एजेंसी ने नही वापस लिया। तीन प्रखंड घाटशिला, धालभूमगढ़ एवं डुमरिया के विद्यालय में आपूर्ति करना था। -------------------------------------------- कुल दाल 288.66 किलोग्राम तीन प्रखंड के लिए आपूर्ति किया गया था 288.66 क्विंटल दाल इसमे अरहर 153.43 किलोग्राम एवं मसूर दाल 128.23 किलोग्राम था। घाटशिला प्रखंड के लिए 111.26 किलोग्राम, धालभूमगढ़ के लिए 105.46 किलो ग्राम एवं डुमरिया के लिए 64.92 किलोग्राम आपूर्ति की गई थी। ---------------------------------------- तीन प्रखंड के विद्यालय में मध्यान्ह भोजन के लिए नेफेड एजेंसी द्वारा कीड़ायुक्त सड़ा दाल आपूर्ति किया गया है, एजेंसी को दाल के एवज में भुगतान नहीं किया गया, दाल उठाना नहीं है, फेक देना है इसके लिए राज्य सरकार से आदेश मांगा गया, आदेश नहीं मिला, आदेश आने पर दाल विद्यालय कक्ष से हटा लिया जाएगा। विनीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमशेदपुर।

chat bot
आपका साथी