मना करने के बाद भी 264 यात्री दिल्ली से पहुंचे टाटानगर,स्पेशल ट्रेन से जाएंगे हिजली Jamshedpur News

इन यात्रियों को रेलवे ने मैसेज भेज कर ट्रेन के टिकट को रद करने का आग्रह किया था। उक्त ट्रेन चार दिनों तक हिजली स्टेशन नहीं जाएगी।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 07:40 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 08:13 PM (IST)
मना करने के बाद भी 264 यात्री दिल्ली से पहुंचे टाटानगर,स्पेशल ट्रेन से जाएंगे हिजली Jamshedpur News
मना करने के बाद भी 264 यात्री दिल्ली से पहुंचे टाटानगर,स्पेशल ट्रेन से जाएंगे हिजली Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। नई दिल्ली-भुवनेश्वर कोविड -19 एसी स्पेशल ट्रेन से टाटानगर बुधवार को 264 यात्री पहुंच गए।

इनमें से 35 यात्रियों ने खुद की व्यवस्था की और हिजली के लिए चले गए। इन यात्रियों को रेलवे ने मैसेज भेज कर ट्रेन के टिकट को रद करने का आग्रह किया था। उक्त ट्रेन चार दिनों तक हिजली स्टेशन नहीं जाएगी। बावजूद यात्रियों ने टाटानगर स्टेशन तक का सफर किया। यहां ट्रेन के पहुंचने पर टाटानगर के रेल अधिकारियों की मुसिबत बढ़ गई है।

अब इन यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की मदद से हिजली स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा। रेल अधिकारी की माने तो मौसम खराब है। मौसम साफ होने पर इन यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था होगी। यहां बता दें कि रेलवे ने अम्फन तूफान को देखते हुए भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर एसी स्पेशल ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया था।

एम्फन  के कारण टाटा से खडग़पुर तक ट्रेनों का परिचालन बंद

एम्फन चक्रवाती तूफान के कारण टाटानगर से खडग़पुर की ओर जाने वाली सभी तरह की मालगाड़ी व यात्री ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने शाम 4.25 बजे के बाद बंद कर दिया है। इस दौरान कोई भी मालगाड़ी का परिचालन नहीं हो सकेगा। इसका निर्देश जारी हो चुका है। 

यह ट्रेन हिजली स्टेशन होकर चलने की बजाय दूसरे स्टेशन होकर जाने वाली थी लेकिन हिजली के यात्री टाटानगर आकर ट्रेन में सवार हो रहा है और दिल्ली से आने वाले यात्री टाटानगर स्टेशन में उतर रहे है। 

chat bot
आपका साथी