जेएफसी-एटीके मैच के बिक गए 21 हजार टिकट, अब बचे हैं सिर्फ डेढ हजार

21 अक्टूबर को होने वाले इंडियन सुपर लीग मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है। अबतक 21 हजार टिकट बिक चुके हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 01:34 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 01:34 PM (IST)
जेएफसी-एटीके मैच के बिक गए 21 हजार टिकट, अब बचे हैं सिर्फ डेढ हजार
जेएफसी-एटीके मैच के बिक गए 21 हजार टिकट, अब बचे हैं सिर्फ डेढ हजार

जमशेदपुर (जेएनएन)।  जमशेदपुर मेंफुटबॉल के प्रति दीवानगी देखते बन रही है। जेआरडी टाटा स्पोर्टस काम्प्लेक्स में 21 अक्टूबर को होने वाले इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच होने में अभी सात दिन बाकी है, लेकिन अबतक 21 हजार टिकट बिक चुके हैं।

अब 250 व 350 रु. वाले डेढ़ हजार टिकट बचे हैं, जिसे ऑनलाइन व ऑफलाइन बेचा जाएगा। इस सीजन में जमशेदपुर एफसी का यह पहला मुकाबला होगा, जिसमें वह एटीके से भिड़ेगी। एटीके के कोच स्टीव कॉपेल हैं, जो पिछले सीजन में जमशेदपुर एफसी के कोच रह चुके हैं। ऐसे में जमशेदपुर एफसी के प्रशंसक किसी भी सूरत में जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कांप्लेक्स में एटीके को हारते देखना चाहेंगे।

अभी तक जमशेदपुर एफसी ने दो मैच खेले हैं। मुंबई एफसी के खिलाफ उसने जीत हासिल की है, वहीं आइएसएल की सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली बेंगलुरू एफसी को 2-2 से ड्रॉ पर रोककर तहलका मचा दिया था। टीम के खिलाडिय़ों का जमशेदपुर लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया था। बैंड-बाजे बजे थे और  खिलाडिय़ों को शहर में घुमाया गया था। 

chat bot
आपका साथी