अनाबद्ध निधि में मिले 18 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जिले में विकास कार्य के लिए आवंटन लगातार मिल रहे हैं। अब अनाबद्ध ि

By Edited By: Publish:Tue, 21 Jun 2016 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jun 2016 03:01 AM (IST)
अनाबद्ध निधि में मिले 18 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जिले में विकास कार्य के लिए आवंटन लगातार मिल रहे हैं। अब अनाबद्ध निधि में जिले को 18 लाख रुपये मिले हैं। इस रकम से विकास करने के लिए विधायकों से योजनाएं मांगी गई हैं। सभी विधायकों ने अपनी-अपनी योजनाएं दे दी हैं। जल्द ही बैठक कर योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी जाएगी। इसके बाद इन योजनाओं पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

विधायकों को यूं तो विधायक निधि में रकम मिलती है लेकिन, अनाबद्ध निधि से भी वह विकास योजनाएं चयनित कर सकते हैं। अनाबद्ध निधि की रकम में किसी तरह की कोई बंदिश नहीं होती। इसमें हर तरह की योजनाएं ली जा सकती हैं। अनाबद्ध निधि के लिए सभी विधायकों से योजनाएं मांगी गई थीं। इस पर विधायकों ने अपनी अपनी योजनाएं दे दी हैं। ज्यादातर योजनाएं जल संरक्षण से जुड़ी हैं। इनमें तालाब आदि बनाने की भी योजनाएं हैं। इन योजनाओं को अब प्रशासन के स्तर पर प्रशासनिक स्वीकृति दी जाएगी। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद ही इन योजनाओं का निर्माण कार्य शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी