Tatanagar स्टेशन में फिर मिले 17 रेल यात्री कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में रहने की सलाह

Railway Passenger corona Test दूसरे राज्यों से टाटानगर पहुंचने वाले यात्रियों की कोविड जांच जारी है। बुधवार को भी टाटानगर स्टेशन पर आने वाली यात्रियों की कोविड जांच हुई। इस दौरान 247 में 17 यात्री कोरोना पाॅजिटिव पाए गए।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 05:19 PM (IST)
Tatanagar स्टेशन में फिर मिले 17 रेल यात्री कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में रहने की सलाह
टाटानगर स्टेशन पर कोरोना जांच के लिए कतार में लगे यात्री।

जमशेदपुर, जासं। दूसरे राज्यों से टाटानगर पहुंचने वाले यात्रियों की कोविड जांच जारी है। बुधवार को भी टाटानगर स्टेशन पर आने वाली यात्रियों की कोविड जांच हुई। इस दौरान 247 में 17 यात्री कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। सबों को घर पहुंचाकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गइ।

 साउथ बिहार स्पेशल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से हावड़ा को जाने वाली 02259 गीतांजलि स्पेशल, अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली अहमदाबाद स्पेशल सहित हावड़ा से चलकर बड़बिल को जाने वाली जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन से उतरे 247 यात्रियों के कोविड टेस्ट हुए। इनमें से 17 यात्री पॉजिटिव पाए गए। सभी यात्रियों के नाम, पता व मोबाइल नंबर लेकर उन्हें एंबुलेंस की मदद से घर भेज दिया गया है। जहां सभी को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। टाटानगर स्टेशन पर पहुंचने वाले हर एक यात्री की कोविड जांच को जिला प्रशासन ने अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग की टीम हर दिन यात्रियों की कोविड जांच करती है। वहीं, इस काम में दक्षिण पूर्व रेलवे की सिविल डिफेंस की टीम भी जांच में यात्रियों की मदद करती है। उन्हें शारीरिक दूरी का पालन करते हुए जांच के लिए लाइन में लगवाती है।

15 अप्रैल से लगातार चल रहा है कोविड जांच

टाटानगर स्टेशन पर 15 अप्रैल से दो पालियों में कोविड जांच हो र ही है। 15 अप्रैल को 14, 16 अप्रैल को 33, 17 अप्रैल को नौ, 18 अप्रैल को 16, 19 अप्रैल को 18, 22 अप्रैल को 13, 23 अप्रैल को 29, 24 अप्रैल को 29, 26 अप्रैल को 11 और 27 अप्रैल को 27 यात्री पॉजिटिव पाए गए थे जबकि 20, 21 और 25 अप्रैल को किट नहीं होने के कारण जांच नहीं हो पाई थी।

chat bot
आपका साथी