कीताडीह में सरकारी जमीन हड़पने की शिकायत

जमशेदपुर : मुखी समाज संस्था के उपाध्यक्ष बैजू मुखी ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से कीताडीह में सरका

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 01:01 AM (IST)
कीताडीह में सरकारी जमीन हड़पने की शिकायत

जमशेदपुर : मुखी समाज संस्था के उपाध्यक्ष बैजू मुखी ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से कीताडीह में सरकारी जमीन हड़पने की शिकायत की है। डीसी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि परसुडीह स्थित कीताडीह में मनसा मंदिर के पास रामाधार शर्मा का मकान है। इस मकान के सामने झारखंड सरकार की खाली जमीन है, जिसमें पुराना सरकारी सुलभ शौचालय है। इसी जमीन से सटे कृष्णा गोस्वामी के आवास की चारदीवारी है। वर्ष 2003 में कृष्णा गोस्वामी ने निजी भूखंड की आड़ में इस सरकारी भूखंड को हड़पने की कोशिश की थी, जिसका विरोध ग्रामवासियों ने किया था। एक बार फिर गोस्वामी परिवार इस जमीन को कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है, जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

chat bot
आपका साथी