मां तारा इस्पात में जल्द शुरू होगा उत्पादन

संवाद सूत्र, धालभूमगढ़ : मां तारा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, कोकापाड़ा में जल्द उत्पादन शुरू होने की स

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 06:47 PM (IST)
मां तारा इस्पात में जल्द शुरू होगा उत्पादन

संवाद सूत्र, धालभूमगढ़ : मां तारा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, कोकापाड़ा में जल्द उत्पादन शुरू होने की संभावना बढ गई है। कंपनी प्रबंधन द्वारा गुरुवार को कंपनी के गेट पर सूचना चस्पा कर इसकी जानकारी दी है। नोटिस में कंपनी प्रबंधन ने संयंत्र को शीघ्र खोलने की जानकारी दी है। कंपनी में केवल 140 से 150 स्थानीय दैनिक कामगार की जरूरत होगी। इसके लिए स्थानीय लोगों से आवेदन पत्र लिया जाएगा। आवेदन पत्र के साथ सात शर्तों को पूरा करना होगा। कंपनी में उत्पादन शुरू होने से 140 मजदूरों को रोजगार मिलेगा। एआइटीयूसी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रतन महतो ने मां तारा इस्पात प्रा. लि. को खोले जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि स्थानीय मजदूरों को रोजगार का अवसर मिलेगा। लेकिन मजदूरों की नए सिरे से बहाली होगी तो 40 साल से अधिक आयु वाले मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे। प्रबंधन को कंपनी के बंदी के समय की मजदूरी का भुगतान करने के साथ फाइनल सेटेलमेंट देना होगा। वहीं कंपनी के निदेशक राजन ¨सह ने दूरभाष पर बताया कि कंपनी खोलने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। कंपनी की स्थिति ठीक नहीं है, फिर भी कंपनी को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मजदूरों के बकाये का भुगतान कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी