पेशे से देश-समाज का ढांचा मजबूत करें : शब्बीर कुमार

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बॉलीवुड के पा‌र्श्व गायक शब्बीर कुमार ने बुधवार को आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजी

By Edited By: Publish:Thu, 07 May 2015 01:09 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2015 01:09 AM (IST)
पेशे से देश-समाज का ढांचा मजबूत करें : शब्बीर कुमार

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बॉलीवुड के पा‌र्श्व गायक शब्बीर कुमार ने बुधवार को आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के नए सभागार का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे इंजीनियर के पेशे के जरिये देश और समाज का ढांचा मजबूत करने कामयाब हों। कुमार ने सिविल-मेटलर्जी ब्लॉक में बने नए सभागार व कॉलेज में मौजूद ढांचागत सुविधाओं की सराहना भी की। मौके पर कॉलेज के सचिव भरत सिंह ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मारिका प्रदान कर कुमार का स्वागत किया। कुमार ने छात्र-छात्राओं के अनुरोध पर 'तुमसे मिलकर ना जाने क्यूं..', 'जिंदगी हर कदम इक नई जंग है..', 'मिल गई मिल गई तेरी तस्वीर मिल गई..' गीतों को अपनी आवाज दी और छात्रों को भरोसा दिया कि भविष्य में अवसर मिलने पर वे छात्र-छात्राओं के फरमाइशी नगमों की सूची के लिए पूरा समय देंगे। कार्यक्रम का संचालन बीटेक फाइनल इयर के सचिन पॉल होरो एवं जया दुबे एवं अभिषेक कुमार ने स्वागत भाषण दिया। अभिषेक ने कुमार के जीवन काल एवं उपलब्धियों की चर्चा भी की। बताया कि शब्बीर कुमार 12 भाषाओं की डेढ़ हजार फिल्मों में छह हजार से ज्यादा गीत गा चुके हैं। समारोह में आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, कार्यकारी सदस्य शक्ति सिंह, कॉलेज के निदेशक प्रो. एमपी सिंह, प्राचार्य डॉ. सुकोमल घोष, सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे। बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र शिवम कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

chat bot
आपका साथी