पंचायत सचिव पर अश्लील हरकत करने की प्राथमिकी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : 29 जनवरी को पोटका प्रखंड के पंचायत सचिव सुशांत कुमार व उसके सहयोगी शंकर

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 01:06 AM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 01:06 AM (IST)
पंचायत सचिव पर अश्लील हरकत करने की प्राथमिकी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : 29 जनवरी को पोटका प्रखंड के पंचायत सचिव सुशांत कुमार व उसके सहयोगी शंकर पुरान को बंधक बनाए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अब ग्वालकाटा गांव की महिलाओं ने पंचायत सचिव सुशांत कुमार के खिलाफ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करने व धमकी देने की प्राथमिकी पोटका थाने में दर्ज की गई है।

आरोप है कि 29 जनवरी को पंचायत भवन में आधार कार्ड बनाने के बदले सरकार द्वारा मिलने वाली काट कर ग्रामीणों को दी जा रही थी। कम राशि मिलने की शिकायत पर जब पिनाकी नायक, हीरामनी व श्यामचरण मुर्मू पंचायत भवन पहुंचे और पूछताछ की तो पंचायत सचिव ने गाली गलौज करते हुए उन्हें अपमानित किया। जब पूरी राशि देने का अनुरोध किया तो सुशांत ने पिनाकी नायक को पंचायत भवन के अन्दर बुला लिया और दरवाजा अन्दर से बंद कर छेड़खानी करने लगा। शोर मचाने पर हीरामनी ने गेट खुलवाया। बाहर आकर ग्रामीणों को पिनाकी ने सारी जानकारी दी। गुस्साए ग्रामीणों ने तब पंचायत सेवक को पुलिस आने तक अन्दर ही बंद रखा।

--

यह है मामला : पोटका प्रखंड के पंचायत सचिव सुशांत व उसके सहयोगी शंकर पुरान को बिना बीपीएल धारियों को प्रोत्साहन राशि बंटने का दबाव बनाते हुए 29 जनवरी की सुबह ग्वालकाटा पंचायत भवन में चार घंटे तक बंधक बना कर रखा। मौके पर पहुंची पोटका पुलिस ने बंदी सचिव व उसके सहयोगियों को आजाद करवाया। सुशांत ने श्यामचरण मुर्मू, पिनाकी नायक व हीरामनी के खिलाफ पोटका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

आरोप है कि पोटका प्रखंड के ग्वालकाटा पंचायत के वार्ड सदस्य शंकर पुरान के साथ ग्वालकाटा पंचायत भवन में बीपीएल धारियों को प्रोत्साहित राशि बांटने के लिए वे 29 जनवरी की सुबह गये थे। जहां पिनाकी नायक, हीरामनी व श्याम चरण मुर्मू बिना बीपीएल धारियों को भी प्रोत्साहित राशि देने का दबाव बना रहे थे। श्याम चरण मुर्मू ग्रामीणों को भड़का कर उन्हें मारने के लिए उकसा रहे थे। आरोप है कि आरोपियों द्वारा उनलोगों के साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया।

--------

chat bot
आपका साथी