सीए छात्रों ने हर विषय में दिखाई क्षमता

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की जमशेदपुर

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 01:05 AM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 01:05 AM (IST)
सीए छात्रों ने हर विषय में दिखाई क्षमता

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर :

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की जमशेदपुर शाखा व सेंट्रल इंडिया चार्टर्ड एकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन (सी-कासा) की ओर से शहर में पहली बार सीए छात्रों का राष्ट्रीय सम्मेलन शनिवार को शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय व अनुमंडलाधिकारी, धालभूम प्रेम रंजन ने किया। अतिथियों ने एसोसिएशन की स्मारिका का भी विमोचन किया।

बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन आडिटोरियम में करीब 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर छात्रों ने मैनेजमेंट, कारपोरेट लॉ, एकाउंटिंग, आइटी, इकोनामिक्स व टैक्सेशन पर पूरी दक्षता व क्षमता के साथ विचार रखे। तकनीकी सत्र में कोलकाता से आए सीए संजीव संघी ने इंफार्मेशन टेक्नोलाजी के बारे में विस्तार से बताया, जबकि शलभ हजेला (गाजियाबाद), राजीव रेड्डी (बेंगलुरू), सागर (हैदराबाद), भानुप्रताप सिंह (जयपुर), मोहित काले (भिलाई) व मोनालिसा घोष (जमशेदपुर) ने भी सूचना प्रौद्योगिकी की आवश्यकता पर प्रभावी ढंग से अपनी बात रखी। इससे पूर्व सी-कासा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएल यादव ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि एक सीए में वह सभी गुण होते हैं जो एक कुशल प्रशासक में होने चाहिए। दूसरे सत्र में अतिथि प्रवक्ता एक्सएलआरआइ के प्रो. विनय पांडेय ने एकाउंटिंग व आइटी के बारे में बताया। आयोजन को सफल बनाने में सीए विवेक चौधरी, रौनक रामरैका, टीवी श्रीकांत, पल्लवी सिंह, विशाखा अग्रवाल व वसुधा समेत अन्य सदस्य सक्रिय रहे, जबकि आइसीएआइ जमशेदपुर शाखा के चेयरमैन मनीष केडिया, सचिव दिनेश चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल समेत अन्य वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंटों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। सम्मेलन का समापन सांस्कृतिक संध्या से हुआ, जिसमें छात्रों ने गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत किए।

--------

आज के प्रवक्ता

सम्मेलन में रविवार को प्रवक्ता के रूप में दिल्ली से सीए डॉ. गौरव वल्लभ के अलावा कोलकाता से सीए अमर अग्रवाल आ रहे हैं, जबकि इसमें जिन छात्रों द्वारा तकनीकी पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, उनमें शुभेंदु (कोलकाता), मिलिंद जोशी (अहमदाबाद), नेहा काले (नागपुर) व जमशेदपुर से टीवी श्रीकांत, जयंत सखूजा व पुष्परंजन शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी