सबके जीवन में मगल संदेश लाता है क्रिसमस

दिसंबर का महीना आते ही मसीही समाज क्रिसमस उत्सव मनाने की तैयारी शुरू कर देते हैं। पसंदीदा परिधानों क

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 01:04 AM (IST)
सबके जीवन में मगल संदेश लाता है क्रिसमस

दिसंबर का महीना आते ही मसीही समाज क्रिसमस उत्सव मनाने की तैयारी शुरू कर देते हैं। पसंदीदा परिधानों की खरीद, विभिन्न पकवानों के साथ 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के मानव रूप धारण कर इस पृथ्वी पर आने का जश्न मनाते हैं। बाइबिल के वचनों को पढ़ने से प्रभु यीशु के पृथ्वी पर आने के उद्देश्यों का पता चलता है। यीशु मसीह के पृथ्वी पर जन्म लेने का उद्देश्य था- मनुष्य व परमेश्वर के बीच पाप के कारण जो दूरियां पैदा हुई हैं उसे समाप्त करके पुन: दोनों को एक-दूसरे के करीब करना। प्रभु यीशु संसार में मेल कराने आए। यदि हमारा परमेश्वर के साथ संबंध सही नहीं है तो इसका अर्थ है कि प्रभु यीशु के जन्म का मतलब शायद हम नहीं जानते। ये क्रिसमस नैतिक, अध्यात्मिक और सामाजिक मूल्यों का पतन जो मनुष्य के अंदर होता जा रहा है, उससे छुटकारा देने का संदेश देता है। परमेश्वर ने इस जगत ऐसा प्रेम किया कि उसने अपने पुत्र यीशु मसीह को जगत के लिए दे दिया। ताकि उस पर विश्वास करके मानव जाति अनंत जीवन को प्राप्त कर सके। उसका पुत्र इस जगत में दंड देने के लिए नही बल्कि हर प्रकार के दासत्व से छुड़ाने आया था। आइए हम इस क्रिसमस को भाईचारे, प्रेम, सद्गुण, संयम, धीरज व भक्ति के साथ मनाएं।

बाइबिल बताता है कि आदि में परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप और समानता में बनाया था। अर्थात जैसा वह स्वयं पवित्र, धर्मी, निष्कलंक, दयालु, पेमी और नैतिक गुणों से परिपूर्ण है। परंतु प्रथम इंसान आदम हव्वा जिनकी हम संतान हैं, शैतान के बहकावे में आकर परमेश्वर की आज्ञा का उल्लंघन करके प्रभु से दूर हो गए। इसे बाइबिल पाप कहता है। क्योंकि लिखा है जो पाप करता है वह व्यवस्था का विरोध करता है और पाप तो व्यवस्था का विरोध है। शैतान हमारी शांति और खुशी को चुराता है। विभिन्न परिस्थितियां खड़ी करके रोग, दुर्घटना के द्वारा घात और नाश करता है। जो यीशु पर विस्वास करते हैं उन्हें शांति, आनंद, संतुष्टि, सुरक्षा और जीवन का आनंद मिलता है। इस क्रिसमस में सभी का जीवन आशीषमय एवं मंगलमय हो।

-रेव्ह. शिशिर केरकेट्टा, वरिष्ठ पादरी, इंटरनल लाइट फाउंडेशन

chat bot
आपका साथी