आरबीआइ क्विज में चौथे स्थान पर रही लोयोला की टीम

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तीसरे आरबीआइ क्विज के नेशनल फाइनल का आयोज

By Edited By: Publish:Wed, 19 Nov 2014 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 19 Nov 2014 01:03 AM (IST)
आरबीआइ क्विज में चौथे स्थान पर रही लोयोला की टीम

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तीसरे आरबीआइ क्विज के नेशनल फाइनल का आयोजन किया गया था जिसमें जमशेदपुर के लोयोला स्कूल की टीम चौथे स्थान पर रही। जमशेदपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे लोयोला स्कूल की दो सदस्यीय टीम में दसवीं के छात्र विजित श्रीनिवास व बारहवीं (विज्ञान) के अनिर्बन पॉल शामिल थे। स्कूल की टीम के साथ लोयोला स्कूल के क्वेस्ट को-ऑर्डिनेटर एंथोनी भी मुंबई गए थे। क्वेस्ट को-ऑर्डिनेटर एंथोनी ने बताया कि दो महीने पूर्व जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय में आरबीआइ क्विज की जोनल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उसमें शीर्ष पर रहने वाली लोयोला स्कूल की टीम ने कोलकाता में गत 7 नवंबर को ईस्ट जोन आरबीआइ क्विज के प्रथम चरण में प्रवेश कर लिया। कुल 16 टीमों में इस्ट जोन के शीर्ष चार टीमों को 12 नवंबर को हुए दूसरे चरण में प्रवेश मिला। लोयोला की टीम ईस्ट जोन की विजेता रही। इसके बाद 14 नवंबर को मुंबई में प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। देश भर के स्कूलों से चुने गए ईस्ट , वेस्ट, नॉर्थ, एवं साउथ जोन के शीर्ष टीमों के बीच फाइनल प्रतियोगिता हुई। इसमें लोयोला की टीम चौथे स्थान पर रही। फाइनल में पहुंचेवाली सभी टीमों को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने पुरस्कृत किया। लोयोला के दोनों प्रतियोगियों को 7000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिला। आरबीआइ द्वारा मुंबई का भ्रमण करने के लिए फ्लाइट के टिकट और होटल की व्यवस्था की गई।

chat bot
आपका साथी