असिस्टेंट मैनेजर की बहाली को होगी लिखित परीक्षा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों को अधिकारी के रूप में प्रोन्नति का सुनहरा

By Edited By: Publish:Wed, 19 Nov 2014 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 19 Nov 2014 01:02 AM (IST)
असिस्टेंट मैनेजर की बहाली को होगी लिखित परीक्षा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों को अधिकारी के रूप में प्रोन्नति का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। कंपनी की ओर इंटर्नल कॅरियर अप‌र्च्यूनिटी के तहत आइएल 6 लेबल में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनाती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 23 नवंबर को संचालित होगी। कंपनी में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जिन्होंने न्यूनतम सात वर्ष और इससे अधिक समय तक सेवा प्रदान की हो, उन्हें इस पद के लिए आवेदन का मौका मिला है। कंपनी प्रबंधन की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक लिखित परीक्षा के लिए मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल को केंद्र बनाया गया है। नए बहाल होने वाले अधिकारियों की तैनाती जमशेदपुर सहित विभिन्न डिवीजन में की जाएगी। इसके तहत फाइनेंस एंड एकाउंट, कामर्शियल, डिजाइन, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट, क्वालिटी इंश्योरेंस, एडमिनिस्ट्रेशन, इलेक्ट्रीकल, स्टील मेकिंग तथा मिल्स एंड रोलिंग क्लस्टर के अंतर्गत तैनात किए जाएंगे। फूल टाइम योग्यताधारी कर्मचारी के आवेदन ही स्वीकार किए गए हैं। एक कर्मचारी केवल एक क्लस्टर के लिए ही वांछित करार दिए गए हैं। उम्मीदवारों को सुबह दस बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। बहाली के लिए 15 अक्टूबर को आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

chat bot
आपका साथी