बालीगुमा में हुआ ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : एनएच-33 पर स्थित बालीगुमा में बुधवार को ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिं

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 01:00 AM (IST)
बालीगुमा में हुआ ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : एनएच-33 पर स्थित बालीगुमा में बुधवार को ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह व कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने संयुक्त रूप से 132/33 केवी क्षमता के ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस ग्रिड को चांडिल-गोलमुरी संचरण लाइन से जोड़ा जाएगा। इस कार्य को कराने के लिए झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड ने पावरग्रिड को फरवरी 2012 में ही अपना परामर्शी नियुक्त किया था, परंतु जमीन नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया। अभी कुछ दिन पहले ही कृषि विभाग से इस योजना के लिए छह एकड़ जमीन मिली। इसके बाद योजना का काम शुरू हुआ। इस ग्रिड में 50-50 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगेंगे, जिससे कुल 70 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। बताते चलें कि मानगो और आस-पास के इलाकों में इस आवश्यकता से बहुत कम बिजली आपूर्ति हो रही है। इस गम्हरिया व चांडिल ग्रिड से बिजली की आपूर्ति हो रही है। दूरी अधिक होने के कारण लाइन लॉस होता है और वोल्टेज भी कम रहता है। किसी खराबी के समय मरम्मत में भी बहुत समय लगता है। इस ग्रिड के बन जाने के बाद बिजली की आपूर्ति मानगो सहित आस-पास के इलाकों में सही हो जाएगी। योजना से लगभग दो लाख लोग लाभान्वित होंगे।

chat bot
आपका साथी