सुंदरवन में हुआ माता का जागरण

जमशेदपुर : मानगो एनएच-33 पर सहारा सुंदर वन अपार्टमेंट में बुधवार की रात माता का भव्य जागरण हुआ। देर

By Edited By: Publish:Thu, 02 Oct 2014 12:56 PM (IST) Updated:Thu, 02 Oct 2014 12:56 PM (IST)
सुंदरवन में हुआ माता का जागरण

जमशेदपुर : मानगो एनएच-33 पर सहारा सुंदर वन अपार्टमेंट में बुधवार की रात माता का भव्य जागरण हुआ। देर रात तक चले भजन-कीर्तन सुन कर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। भजन-कीर्तन बाबला ग्रुप ने पेश किया। इसके पहले श्रद्धालुओं में भोग वितरण किया गया।

सुंदरबन सार्वजनिक श्री श्री दुर्गापूजा एवं काली पूजा कमेटी के जनरल सेक्रेटरी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि दो अक्टूबर को शाम सात बजे फ्लैट के बच्चे रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे। तीन अक्टूबर को शाम सात बजे फ्लैट के स्त्री-पुरुष रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे। चार अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन और शाम साढ़े सात बजे विजया मिलन का कार्यक्रम होगा। तीन अक्टूबर तक दोपहर एक बजे से तीन बजे तक भोग का वितरण होगा। कार्यक्रम संपन्न कराने में समिति के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष दीपक कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव समीर मिर्जा, कोषाध्यक्ष इजहार खान और संयुक्त कोषाध्यक्ष आदेश कुमार वर्मा का योगदान है।

--

ब्रह्माकुमारी ने लगाई जीवंत झांकी

जमशेदपुर : दुर्गापूजा के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से कदमा स्थित रंकिणी मंदिर के पास झांकी लगाई गई है, जिसमें देवी दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, कार्तिक, गणेश, असुर आदि के साथ भारतमाता को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है। झांकी का उद्घाटन बुधवार को शाम सात बजे ब्रह्माकुमारी अंजू बहन ने किया, जो रात 11.30 बजे तक चला। अष्टमी से दशमी तक इसी अवधि में चलने वाली इस झांकी में वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को जीवन में सकारात्मक प्रभाव लाने का तरीका भी सिखाया जा रहा है। यहां ब्रह्माकुमारी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का स्टॉल भी लगाया गया है, जहां सीडी से लेकर पूजा-ध्यान के गुर सिखाने वाले कई सामग्री उपलब्ध हैं। झांकी का लुत्फ उठाने वालों में मेला घूमने आए श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी