सुरक्षा की जायजा लेने जिला प्रशासन उतरा शहर में

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : दुर्गा पूजा में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए सोमवार की रात जिला व पुलिस

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 01:05 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 01:05 AM (IST)
सुरक्षा की जायजा लेने जिला प्रशासन उतरा शहर में

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : दुर्गा पूजा में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए सोमवार की रात जिला व पुलिस प्रशासन की पूरी टीम ही शहर में उतर गई थी। टीम में शामिल आठ गाड़ियां सनसनाती हुई पूजा पंडालों की ओर बढ़ रही थी। कई पूजा पंडालों का निरीक्षण बाहर से ही कर टीम आगे निकल गई तो कई पूजा पंडालों को संचालकों को सुरक्षा की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण हिदायतें उपायुक्त अमिताभ कौशल व एसएसपी एवी होमकर ने दी।

अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश

डिमना रोड स्थित शिव शंकर समिति पूजा पंडाल के अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर जानकारी हासिल करने के बाद उपायुक्त अमिताभ कौशल ने उन्हें पंडाल में अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया। पूजा पंडाल के समीप करीब 15 मिनट तक पूरी टीम ने खड़ा होकर निरीक्षक किया।

जाम में फंसी टीम

टीम में शामिल सभी अधिकारी मानगो से सीधे भुइयांडीह स्थित दुलाल भुइयां के पंडाल के पास गई। लेकिन वाहन को आगे जाने का रास्ता नहीं था। इस कारण वाहन उसी सड़क पर वापस घुमने लगी। इस दौरान पूरी टीम अपने अपने वाहनों से नीचे उतरकर पंडाल का निरीक्षण दूर से ही किया। भीड़ के कारण मौके पर जाम की स्थिति हो गई थी।

टीम में थे यह शामिल

उपायुक्त अमिताभ कौशल, एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी जसिन्ता केरकेंट्टा, जगदीश प्रसाद, के एन चौधरी, बीएन सिन्हा टीम में शामिल थे।

इन मार्गो से होकर गई टीम

टीम में शामिल अधिकारी, मानगो गांधी मैदान में गये लेकिन वहां रुके बगैर ही वापस मैदान से निकालकर पारडीह से एनएच 33 होते हुए डिमना चौक फिर डिमना रोड में बने पंडाल का निरीक्षण करने के बाद भुइयांडीह स्थित दुलाल भुइयां के पंडाल से होते हुए बर्मामाइंस, जुगसलाई, कदमा व शहर के अन्य क्षेत्रों के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। टीम में सबसे आगे प्रभारी ट्रैफिक डीएसपी जगदीश प्रसाद की गाड़ी चल रही थी। वहीं अपने अपने क्षेत्र की सीमा स्थानीय पुलिस अधिकारियों को पार करवा रही थी।

chat bot
आपका साथी