कुर्सी के लिए खतों का सहारा

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 02:03 AM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 02:03 AM (IST)
कुर्सी के लिए खतों का सहारा

गुरदीप राज, जमशेदपुर

सीजीपीसी का प्रधान पद हासिल करने के लिए खतों का सहारा लिया जा रहा है। इस रणनीति में भी दो गुट आमने-सामने है। एक हैं सरदार इन्द्रजीत सिंह व दूसरा हैं गुरमुख सिंह मुखे।

सूत्रों के अनुसार सरदार इन्द्रजीत सिंह बिना चुनाव करवाये ही सर्वसम्मति से सीजीपीसी का प्रधान पुन: बनना चाहते है।ं इसके लिए उन्हें अपने समर्थक गुरुद्वारों के प्रधानों से सर्वसम्मति के पक्ष में हस्ताक्षर युक्त खत प्राप्त हो रहे हैं ताकि समय पर उस खत को संगत के सामने पेश कर सर्वसम्मति पर मुहर लगाई जाये। वहीं इन्द्रजीत सिंह के विपक्षी खेमे के मानगो गुरुद्वारा के प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुखे भी चुनाव करवाने के पक्ष में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं। उन्होंने भी अपने समर्थक गुरुद्वारों के प्रधानों से संविधान के अनुसार चुनाव करवाने को लेकर हस्ताक्षर युक्त खत जमा करना शुरू कर दिया है। ताकि इन्द्रजीत के पास आये खतों का जवाब वे अपने खतों से दे सके। हालांकि, कभी गुरमुख सिंह मुखे के साथ खड़े रहने वाले तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह द्वारा सर्वसम्मति के मुद्दे पर समझाने के बाद भी जब मुखे टस से मस नहीं हुए तो इन्द्रजीत को पुन: प्रधान बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने में शैलेन्द्र सिंह लग गये। इन्द्रजीत के प्रधान बनते ही सरदार शैलेन्द्र सिंह सीजीपीसी के चेयरमैन बन जायेंगे और उनके खिलाफ कोर्ट में दर्ज शिकायतवाद में समझौता होगा। यह सारी बातें दोनों दिग्गजों ने हाथ मिलने से पहले तय कर लिया था।

----------

गुरुद्वारों के प्रधान भी सर्वसम्मति के पक्ष में है। सर्वसम्मति के पक्ष में अपना हस्ताक्षर युक्त खत गुरुद्वारों के प्रधानों ने देना शुरू कर दिया है : सरदार शैलेन्द्र सिंह तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन

---------------

कई गुरुद्वारों के प्रधानों ने उन्हें हस्ताक्षर युक्त खत लिखकर कहा है कि संविधान के अनुसार सीजीपीसी का चुनाव होना चाहिए : सरदार गुरमुख सिंह मुखे, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान

chat bot
आपका साथी