नौ करोड़ की 93 योजनाओं से चमकेगा शहर

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 01:33 AM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 01:33 AM (IST)
नौ करोड़ की 93 योजनाओं से चमकेगा शहर

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जमशेदपुर में नौ करोड़ 21 लाख रुपये की 93 योजनाओं के टेंडर को जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। इन योजनाओं में जमशेदपुर व मानगो अक्षेस और जुगसलाई नगर पालिका इलाके में सड़क, नाली और नागरिक सुविधाओं की योजनाएं शामिल हैं।

इन टेंडरों को मंजूरी जिले की निविदा निस्तार समिति ने दी है। इस समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय में दोपहर बाद तकरीबन तीन बजे हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. अमिताभ कौशल ने की। उनके अलावा एडीसी गणेश कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष अधिकारी दीपक सहाय, मानगो अक्षेस के विशेष अधिकारी व जुगसलाई नगर पालिका के प्रभारी विशेष अधिकारी जेपी यादव के अलावा चाकुलिया नगर पंचायत के विशेष अधिकारी भी शामिल थे। चाकुलिया नगर पंचायत में हुए टेंडर को भी समिति ने मंजूरी दे दी है। इन योजनाओं का टेंडर हाल ही में नगर निकायों ने किया था। अब इन टेंडरों को मंजूरी मिल जाने के बाद नगर निकाय संवेदकों को कार्य आदेश जारी कर देंगे। कार्य आदेश जारी होने के बाद योजनाओं पर निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा। इस साल झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस वजह से जिला प्रशासन इन योजनाओं को जल्द शुरू कराने की कोशिश में है ताकि चुनाव प्रक्रिया के चलते विकास कार्य बाधित नहीं हो।

-------------

44 योजनाओं का होगा रिटेंडर

जिला टेंडर निस्तार समिति ने 44 योजनाओं के टेंडर में कमियों की वजह से इन्हें मंजूरी नहीं दी है। नगर निकाय इन टेंडरों को फिर से प्रकाशित करेंगे। इसके बाद टेंडर डाला जाएगा और तब इसे दोबारा निस्तार समिति के सामने पेश किया जाएगा।

--

कहां कितनी योजनाओं के टेंडर को मंजूरी

जमशेदपुर अक्षेस

---छह करोड़ 22 लाख रुपये की 57 योजनाएं

---एक करोड़ 46 लाख रुपये की नाली की 14 योजनाएं

---नागरिक सुविधा व शौचालय की दो करोड़ 71 लाख रुपये की 23 योजनाएं

---------------

मानगो अक्षेस

---दो करोड़ सात लाख रुपये की 22 योजनाएं

---एक करोड़ 63 लाख रुपये की 18 योजनाएं

---नागरिक सुविधा की 23 लाख रुपये की एक योजना

----14 लाख रुपये की शौचालय की दो योजनाएं

------------------

जुगसलाई

---92 लाख रुपये की 14 योजनाएं

---44 लाख रुपये की नाली की चार योजनाएं

-------------

इन योजनाओं का हुआ रिटेंडर

जमशेदपुर अक्षेस में कुल रिटेंडर होगा----35 योजनाओं का (सड़क की 14, नागरिक सुविधा की 16 और नाली की पांच योजनाएं)

------मानगो अक्षेस में कुल रिटेंडर होगा----सात योजनाओं का

------जुगसलाई नगर पालिका में रिटेंडर होगा------कुल दो योजनाओं का

chat bot
आपका साथी