सूरज के ताप को वोटरों ने दी मात

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 04:20 AM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 01:00 AM (IST)
सूरज के ताप को वोटरों ने दी मात

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जमशेदपुर की जनता को बधाई। तापमान 41.1 के करीब था लेकिन तपती धूप में भी शहर के मतदाताओं का उत्साह देखते बना। तेज धूप को मात देते हुए लोगों ने पूरे उत्साह-उमंग के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जमशेदपुर के संसदीय सीट पर मतदान का प्रतिशत इस बार इतना बढ़ा कि अब तक हुए सभी चुनावों के रिकार्ड टूट गए। इसके पूर्व वर्ष 1998 में हुए लोकसभा चुनाव में 62.4 प्रतिशत का रिकार्ड था जो इस दफे 65 प्रतिशत होने से टूट गया।

मतदाताओं के उत्साह का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि वे सुबह सात बजे से ही कतार में खड़े हो गए थे। कहीं-कहीं तो मतदान शुरू होने से पहले साढ़े छह बजे से ही। बर्मामाइंस स्थित हिन्द आश्रम के कुष्ठ पीड़ित भी साढ़े छह बजे से कतार में लगे थे। तेज धूप से बचने और पहले मतदान करने की ललक ही थी कि सुबह नौ बजे तक ही जमशेदपुर संसदीय सीट पर 16 प्रतिशत मतदान हो गया था। मतदाताओं के समक्ष धूप में खड़ा होने के सिवा कोई रास्ता नहीं था। कारण कि मतदान केन्द्र के आसपास किसी तरह की टेंट की व्यवस्था नहीं की गई थी। इसके बावजूद अपने मत का प्रयोग करने के लिए लोग धूप की परवाह किए बिना मतदान केंद्र पर डटे रहे। मतदाताओं को जागरुक करने के लिए दैनिक जागरण समेत कई संगठनों ने काम किया था। जमशेदपुर संसदीय सीट का सृजन वर्ष 1957 में हुआ था। अब तक 15 बार हुए लोकसभा चुनाव में सबसे कम वोट 1971 प्रतिशत में पड़ा था। उस वर्ष मात्र 30 प्रतिशत ही वोट डाले गए थे।

2011 -54.3

2009- -51.1

2004-56.6

1999--54.7

1998- 62.4

1996 -59.2

1991-54.2

1989-55.8

1984-58.9

1980- 48.4

1977-46.9

1971-30

1967 -47.3

1962 41.8

1957 40.2

chat bot
आपका साथी