दूसरे दिन भी संजीव का अनशन जारी

By Edited By: Publish:Wed, 19 Feb 2014 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2014 09:56 PM (IST)
दूसरे दिन भी संजीव का अनशन जारी

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत में व्याप्त समस्याओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता संजीव मांडी व अन्य दो लोगों का बेमियादी अनशन बुधवार को भी जारी रहा। अनशन के दूसरे दिन झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष त्रिलोचन राणा, दुलारी हेम्ब्रम, सुशील शर्मा, पिथो सोरेन, संजय महतो, विजय टुडू, जतिन बेरा, तापस सोरेन समेत अन्य लोग अनशनकारियों को समर्थन देने पहुंचे। इस बीच अनशन को समाप्त करने के लिए प्रशासनिक स्तर से भी पहल की गई। एसडीओ के निर्देश पर प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अब्दुस समद ने नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाई। बैठक में संजीव मांडी द्वारा रखी गई मांगों पर बिंदुवार निर्णय लिया गया। अधिकांश बिंदुओं पर काम चालू होने, टेंडर होने अथवा शीघ्र पूरा करने की बात कही गई है। बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव की प्रतिलिपि कार्यपालक पदाधिकारी ने संजीव मांडी को सौंपते हुए अनशन खत्म करने का आग्रह किया, लेकिन संजीव नहीं माने तथा ठोस कार्रवाई की मांग की। उन्होंने घटिया सड़क व नाली बनाने वाले संवेदकों को कालीसूची में डालने, टाउन हॉल का निर्माण शीघ्र शुरू कराने समेत अन्य मांगे दोहराते हुए अनशन जारी रखने की बात कही। इस बीच बुधवार शाम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेश चंद्र महतो ने तीनों अनशनकारियों के स्वास्थ्य की जांच की।

chat bot
आपका साथी