सोनारी श्मशान घाट में बने चारदीवारी

By Edited By: Publish:Tue, 02 Jul 2013 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2013 06:24 PM (IST)
सोनारी श्मशान घाट में बने चारदीवारी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर :

सोनारी के मेरीन ड्राइव स्थित फागुराम बाबा श्मशान घाट काली मंदिर सेवा समिति ने टाटा स्टील प्रशासन से चहारदीवारी बनाने की मांग की है। सोमवार को उपायुक्त, एसडीओ व जमशेदपुर अक्षेस समेत टाटा स्टील लैंड विभाग को दिए ज्ञापन में समिति के पंडित किशोर चटर्जी व लखिंदर मंडल ने कहा कि वे चहारदीवारी निर्माण के लिए सभी सहयोग देने को तैयार हैं। इसके साथ परिसर में जुस्को की बिजली और पानी भी उपलब्ध करायी जाए। घाट में वर्षो से अंतिम संस्कार हो रहा है जिसमें समिति के लोग काफी सहयोग करते हैं। समिति ने बताया कि तीन जून को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने श्मशान घाट का निरीक्षण किया था जिसमें समिति ने क्षेत्र के विकास में सहयोग करने की बात भी कही थी, खासकर हाइटेंशन बिजली टावर की स्थापना के लिए जो श्मशान घाट की जमीन पर लगनी है। लेकिन जब घाट के विकास की बात होती है तो कोई सहयोग नहीं करता। समिति ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे समाज के लिए उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करें।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी