बीच मैदान में बह रहा नाली का पानी, नारकीय हुआ जीवन

हजारीबाग : करोड़ों रुपये की लागत से पिछले चार साल में पुलिस लाइन में 100 से अधिक फ्लैट अपा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Feb 2018 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 12 Feb 2018 10:55 PM (IST)
बीच मैदान में बह रहा नाली का पानी, नारकीय हुआ जीवन
बीच मैदान में बह रहा नाली का पानी, नारकीय हुआ जीवन

हजारीबाग : करोड़ों रुपये की लागत से पिछले चार साल में पुलिस लाइन में 100 से अधिक फ्लैट अपार्टमेंट बनाने वाली पुलिस निगम इन अलीशान भवनों के लिए हजार रुपये की नाली नहीं बना सकी। नियमों की अनदेखी कर बनाए गए नक्शे के कारण अपार्टमेंट में कहीं भी शाकपिट अर्थात सोख्ता का निर्माण तो नहीं कराया लेकिन बीच मैदान में नाली का पानी बहने के लिए जरूर छोड़ दी।

इन आलीशान भवनों से निकले वाला नाली का पानी और कचरा के कारण पूरा पुलिस लाइन सीटीएस कॉलोनी का मैदान नालियों में तब्दील हो गया है। वहीं इनसे निकलने वाली नालियों के गंध से आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इन क्वार्टरों में सामान्य आदमी ही नहीं रहते बल्कि जमादार से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पदाधिकारी यहां रहते हैं। इनमें पुलिस लाइन की व्यवस्था संभालने वाले सार्जेट भी शामिल हैं। लोगों की माने तो विभाग की गलती के कारण इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए मैदान में उठना बैठना दुश्वार हो गया है। बच्चे भी इस मैदान में अब नहीं खेलते, जबकि नालियों के गंध के कारण घरों की खिड़कियां भी नहीं खोल पाते।

chat bot
आपका साथी