दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में फंसी कार, बाल-बाल बचे एक परिवार के पांच लोग जान

संवाद सूत्र चौपारण शुक्रवार को जीटी रोड पर चमत्कार हुआ। दरअसल लोहावर स्थान के समीप ए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 06:17 AM (IST)
दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में फंसी कार, बाल-बाल बचे एक परिवार के पांच लोग जान
दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में फंसी कार, बाल-बाल बचे एक परिवार के पांच लोग जान

संवाद सूत्र चौपारण: शुक्रवार को जीटी रोड पर चमत्कार हुआ। दरअसल लोहावर स्थान के समीप एक मारुति कार दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में फंस गई। कार के परखच्चे उड़ गए पर चमत्कार से कार पर सवार एक पूरा परिवार बच गया। हालांकि, चालक को आंशिक चोट आई परंतु वह खतरे के बाहर हैं। कार पर सवार भरत कुमार सिंह (ग्राम कुंडलपुर, थाना इमामगंज गया) अपनी पत्नी प्रियंका सिंह, बच्चे प्रियांशी आराध्य व तीन वर्षीय सिद्धार्थ के साथ अपनी ससुराल चौपारण थाना के ग्राम इंगुनिया से अपने घर इमामगंज जा रहे थे। जाने के दौरान चौपारण पेट्रोल पंप से महज कुछ दूरी पर पीछे से आ रही गाड़ी ने बीआर 2 के 0272 मारुति 800 को पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार आगे चल रहे वाहन में जा टकराई। कार दोनों वाहनों के बीच फंस गई। उसके परखच्चे उड़ गए। पूरा परिवार चित्कार करने लगा, आस पास के लोग दौड़े। इसी बीच आपदा मित्र, टीम चौपारण के सदस्य वहां पहुंच कर बहुत मुश्किल से गाड़ी में फंसे सभी लोगों को निकाला। उसके बाद सभी को सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां सभी को खतरे से बाहर बताया गया । हालांकि भरत सिंह को कमर में चोट लगी है, जो बेहतर इलाज के लिए रांची जाने वाले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब मारुति आगे पीछे दोनों तरफ से बड़ी वाहनों के बीच फंस गई तो किसी को ये यकीन ही नही हो रहा था कि लोग जिदा भी बच सकते हैं। गाड़ी में सवार बच्चे बताते हैं कि आज पापा का जन्मदिन था इसलिए हमलोग नानी घर से अपनी घर जा रहे थे। रास्ते से हथिया बाबा पर चढ़ाने के लिए फूल तोड़ कर साथ ले लिए थे और महज कुछ दूर पहले ये घटना हो गई। इससे हथिया बाबा की कृपा साफ दिखती है। तभी कहते हैं कि जाको राखें साइयां मार सके न कोई।

chat bot
आपका साथी