पिस्टल के साथ दो अपराधी धराये, एक फरार

संवाद सूत्र इचाक(हजारीबाग) थाना क्षेत्र के बोधिबागी के नजदीक बरवा जानेवाली सड़क पर लूट क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 07:28 PM (IST)
पिस्टल के साथ दो अपराधी धराये, एक फरार
पिस्टल के साथ दो अपराधी धराये, एक फरार

संवाद सूत्र, इचाक(हजारीबाग) : थाना क्षेत्र के बोधिबागी के नजदीक बरवा जानेवाली सड़क पर लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को इचाक पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधियों में पलामू बिदरा गांव 35 वर्षीय दिलीप मांझी पिता बलराज मांझी और हजारीबाग दारु निवासी शंकर प्रसाद मेहता पिता छकौड़ी महतो शामिल है। जबकि तीसरा अपराधी इचाक कुरहा निवासी विक्रम कुमार पुलिस की गाड़ी देखते ही फरार हो गया। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, नाइन एमएम बोर का कारतूस और एक बाइक एमएच 02 जी 6574 मोटरसाइकिल भी जब्त किया है। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नन्दकिशोर दास ने बताया कि दिलीप मांझी मांडू थाना क्षेत्र में पेट्रोल पम्प लूट मामले में जेल जा चुका हैं। श्री दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों अपराधी बोधिबागी बरवां रोड पर लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही गश्ती दल को भेजा। पुलिस ने दोनों अपराधियों को धर दबोचा जबकि तीसरा विक्रम भागने में सफल रहा। गश्ती दल में एसआइ विजय पांडेय, एएसआइ संजय कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद, हवलदार विकास कुमार पांडेय के अलावा सशस्त्र जिला बल के जवान शामिल थे। मामले को लेकर एसआइ विजय पांडेय के आवेदन पर इचाक थाना कांड संख्या 234 /19 आ‌र्म्स एक्ट 25 (1 ए ए )26/35 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी