आज से सीनियर बच्चे करेंगे स्कूलों का दीदार

जासं हजारीबाग पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की वैश्विक विभीषिका के कारण मार्च माह से शुरू हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:15 PM (IST)
आज से सीनियर बच्चे करेंगे स्कूलों का दीदार
आज से सीनियर बच्चे करेंगे स्कूलों का दीदार

जासं, हजारीबाग : पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की वैश्विक विभीषिका के कारण मार्च माह से शुरू हुए लाकडाउन के बाद आखिरकार पहली मार्च 2021 से राज्य सरकार की गाइडलाइन के साथ सीनियर वर्ग की कक्षाओं के साथ सिनेमाघरों व पार्कों को सोमवार से खोल दिया जाएगा। आठवीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के शिक्षण संस्थानों के खुलने से विद्यार्थियों में जहां भारी उत्साह का माहौल है, वहीं इन संस्थानों के संचालकों व और शिक्षकों में भी संतोष के भाव देखे जा रहे हैं। हालांकि शिक्षण संस्थानों के फुल स्ट्रेंथ में खुलने के साथ फिलहाल कक्षा में जाना बाध्यकारी नहीं रखा गया है। मगर जो भी कक्षा में शामिल होंगे उन्हें अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर विद्यालय पहुंचना है। साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग और शारीरिक दूरी का पालन भी करना होगा। जहां तक पहली से सातवीं कक्षा की बात है तो उनके लिए सिर्फ शिक्षकों को ही विद्यालय पहुंचना है। शिक्षण संस्थानों के साथ साथ सिनेमाघरों और पार्कों के खुलने की सूचना के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते करते ऊब गए लोगों में उर्जा का संचार देखा जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन को लेकर पहली मार्च से खुलने वाले सिनेमाघरों व पार्कों की साफ-सफाई का कार्य एक दिन पूर्व ही पूरा कर लिया गया। इसके अलावा नई गाइडलाइन को लेकर भी तैयारियां पूरी की गई। सिनेमाघरों में परिसर की सफाई के साथ ही मशीनों व उपकरणों की सर्विसिग का कार्य पूरा किया गया। शहर में मुख्य रूप से लक्ष्मी चित्र मंदिर के स्क्रीन वन का प्रदर्शन पहली मार्च से किया जा रहा है। सबसे पहले दि मा‌र्क्समैन फिल्म का प्रदर्शन होगा। इस बारे में प्रबंधक केके झा ने बताया कि कुल 999 की क्षमता के विरुद्ध् अभी 500 टिकट ही जारी किए जाएंगे। सभी लोगों को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है। साथ ही प्रत्येक सीट के बाद एक सीट खाली रखी जाएगी। यह भी बताया कि शुक्रवार से स्क्रीन तीन पर भी फिल्म् प्रदर्शन शुरू हो जाने की उम्मीद है। इधर नई गाइडलाइन के साथ ही शहर के सभी पार्कों का गेट भी सोमवार से लोगों के लिए खुल जाएगा। इसको लेकर शहर के झील परिसर स्थित पार्क, स्वर्ण जयंती कैफेटेरिया पार्क, नविर्मित वयोवृद्धजनों के पार्क, शहीद निर्मल महतो पार्क, जिला परिषद का नवनिर्मित पार्क सहित तमाम पार्क की साफ सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। पार्कों के खुलने की सूचना को लेकर आम लोग भी काफी उत्साहित हैं। सभी लोग अपने अपने परिवार जनों के साथ इन पार्कों में घूमने टहलने को लेकर प्रोग्राम बनाने लगे हैं। सबसे अधिक उत्साह बच्चों में देखा जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान स्कूल कालेज बंद होने से घरों रहे बच्चों को अब घूमने टहलने का मौका मिलेगा।

chat bot
आपका साथी