टीपीसी से जुड़ा सदस्य गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संसू चरही शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देशानुसार एसडीपीओ ओम प्रकाश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:46 PM (IST)
टीपीसी से जुड़ा सदस्य गिरफ्तार, भेजा गया जेल
टीपीसी से जुड़ा सदस्य गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संसू, चरही: शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देशानुसार एसडीपीओ ओम प्रकाश की अगुवाई में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में टीपीसी के लिए लेवी वसूली करने वाले वांछित सक्रिय सदस्य सुरेश हेंब्रम ग्राम खपिया थाना गिद्दी को मजदूरों से लूटे गए मोबाइल व अन्य मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके बाद जेल भेज दिया गया। उसकी गिरफ्तारी एनएच 33 चौदह माइल के समीप से की गई। एसडीपीओ ओम प्रकाश व थाना प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि उग्रवादी संगठन टीपीसी के द्वारा थाना क्षेत्र के दसोखाप में बन रहे पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा जल मीनार और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट कर मोबाइल लूटने और भयादोहन करने का मामला चरही थाना में दर्ज था। इसका उछ्वेदन करते हुए पूर्व में 7 उग्रवादियों को हथियार समेत धरा जा चुका था। इसके अलावा थाना क्षेत्र के चनारो में भी टीपीसी संगठन द्वारा मारपीट की घटना का मामला दर्ज था। पकड़ा गया सदस्य उन्हीं सब कांडों का आरोपित है। गिरफ्तार सदस्य टीपीसी संगठन के लिए लेवी वसूली का कार्य करता था। गिद्दी थाना में भी कांड संख्या 69/10 का आरोपित है। छापेमारी दल में दिनेश पांडेय, सुधीर कुमार राय, हवलदार किसुन लाल किस्कू, रविन्द्र नारायण देव, अरविद राम, भुवनेशवर महतो, अजय रजवार, लखन साव, पपु साव शामिल थे।

chat bot
आपका साथी