नहीं मिला कोई भी संक्रमित, आंकड़ा 4016 पर

संवाद सूत्र हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी धीमी हो गई है। यही का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 10:21 PM (IST)
नहीं मिला कोई भी संक्रमित, आंकड़ा 4016 पर
नहीं मिला कोई भी संक्रमित, आंकड़ा 4016 पर

संवाद सूत्र, हजारीबाग : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी धीमी हो गई है। यही कारण है कि संदिग्धों की जांच के बाद कम मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को जिले के एसबीएमसीएच सहित विभिन्न प्रखंडों में रैपिड एंटी जेन किट की सहायता से 281 संदिग्धों की जांच की गई। जांच के बाद किसी भी व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं की जा सकी। हालांकि जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 4016 पर पहुंच गया है। वहीं अब तक 3853 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। जबकि 27 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को रैपिड एंटी जेन किट की सहायता से केरेडारी प्रखंड में 46, शहरी क्षेत्र में 18, बरही में 18, इचाक में 55, चुरचू में 1, बड़कागांव में 10, चौपारण में 79, कटकमसांडी में 44, विष्णुगढ़ में 1 एवं सदर प्रखंड में 9 संदिग्धों की जांच में किसी भी व्यक्ति के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी