अधीक्षण अभियंता से मिले विधायक, मुआवजे की मांग

चौपारण : बीते दिनों भगहर में बिजली की तार के चपेट में आने के कारण भगहर निवासी लल्लू दांगी का मौत हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 07:02 PM (IST)
अधीक्षण अभियंता से मिले विधायक, मुआवजे की मांग
अधीक्षण अभियंता से मिले विधायक, मुआवजे की मांग

चौपारण : बीते दिनों भगहर में बिजली की तार के चपेट में आने के कारण भगहर निवासी लल्लू दांगी का मौत हो गई थी। मौत के कई दिन बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को ना ही कोई सांत्वना मिला और ना ही कोई मुआवजा। सूचना मिलते ही बरही विधायक मनोज कुमार यादव अधीक्षण अभियंता हजारीबाग पीके श्रीवात्सव से मिलकर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही। विधायक ने भगहर में अभिलंब बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने व भविष्य में ऐसी घटना की पूर्णावृति नही हो इसके लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए। विधायक ने श्रीवात्सव से कहा कि चौपारण सहित पूरे बरही विधानसभा में बिजली की लचर व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करे। इस दौरान विधायक के साथ भगहर मुखिया पहलवान उर्फ भुनेश्वर यादव, समाजसेवी कृष्णा रविदास, मुंशी दांगी, विनय यादव, बालदेव दांगी, कुलदीप दांगी, बेनी दांगी, रामाधीन दांगी, कुलदीप दांगी, पंकज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी