ओडीएफ होगा झापा, लक्ष्य निर्धारित

चौपारण : प्रखंड का ग्राम पंचायत झापा खुले में शौच से मुक्त पंचायत होगा। इसे शौच मुक्त बनाने के लिए ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 06:31 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 06:31 PM (IST)
ओडीएफ होगा झापा, लक्ष्य निर्धारित
ओडीएफ होगा झापा, लक्ष्य निर्धारित

चौपारण : प्रखंड का ग्राम पंचायत झापा खुले में शौच से मुक्त पंचायत होगा। इसे शौच मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान को लेकर पंचायत सचिवालय झापा मे एक बैठक जलसहिया समन्वयक रेखा देवी की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में बतौर मोटिवेटर स्वच्छ भारत अभियान के प्रखंड समन्वयक मुकुं्द साव उपस्थित थे। उन्होंने शौचालय निर्माण के े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए युद्ध स्तर पर शौचालय निर्माण कार्य करने की अपील की। कहा कि झापा पंचायत को मई के अंत तक ओ डी एफ कर देना है। इसके लिए सबको सामूहिक प्रयास करना पड़ेगा। बैठक में जलसहिया पुनम देवी, सुष्मा कुमारी,नमिता देवी, अनिता देवी, रुकसाना खातून, ¨पकी देवी, सावित्री देवी, मंजू देवी, ग्रामसभा बेढनाबारा के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रदेव साव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि द्वारिका पौद्दार व कमल क्लब के अध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी