उत्पाद विभाग का छापा, विदेशी शराब जब्त

फोटो -14 बोकारों में तैयार की जा रही है नकली शराब चौपारण के रास्ते तस्करी कार में भ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 09:32 PM (IST)
उत्पाद विभाग का छापा, विदेशी शराब जब्त
उत्पाद विभाग का छापा, विदेशी शराब जब्त

फोटो -14

बोकारों में तैयार की जा रही है नकली शराब, चौपारण के रास्ते तस्करी

कार में भरी हुई थी शराब,

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : उत्पाद के मोबाइल प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह की टीम ने छापेमारी कर चौपारण के फुलवरिया से अवैध विदेशी शराब से भरी एक कार भी जब्त की। मौके से उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्कर धीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। कार से उत्पाद की टीम ने 324 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। प्राथमिक जांच में बरामद शराब नकली पाया गया है। इस बाबत उत्पाद विभाग ने धीरज कुमार सिंह सहित तीन पर नकली शराब का निर्माण सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर अभिषेक कुमार भगत और अजीत कुमार सिंह फरार हो गए। उत्पाद विभाग की टीम ने प्राथमिकी में इन्हें भी आरोपित किया है। बरामद कार निशान टोरेंटो जेएच 05 ए डब्लू के मालिक को भी आरोपित बनाया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए मोबाइल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सहायक आयुक्त को सूचना मिली थी की बोकारो चलकर एक शराब की खेप बिहार को जाने वाली है। सूचना के आलोक में मोबाइल दस्ता को तैयार किया गया और छापेमारी के लिए भेजा गया। सूचना के आलोक में एक कार को आता देख उसे रुकने का इशारा किया गया। बावजूद इसके कार सवार उसे तेज गति से भगाने लगे। इस दौरान उसे खदेड़ कर चौपारण के फुलवरियां के समीप पकड़ा गया। हालांकि इस दौरान अपने आप को घिरा पाकर कार में सवार दो अन्य भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार धीरज कुमार सिंह ने उत्पाद विभाग को तस्करी के बाबत कई अहम जानकारी दी है।

----------------

बोकारो में तैयार की जा रही नकली

उत्पाद विभाग द्वारा पकड़ी गई शराब की खेप बोकारो में तैयार की गयी थी। कार से इसे बिहार भेजा जा रहा था। इससे पूर्व दो माह पहले उत्पाद विभाग की टीम ने बरही में शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी थी। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह बोकारो से ही शराब की खेप लेकर जा रहे थे।

chat bot
आपका साथी