सोच-समझ कर करें पैसे का निवेश, तभी होगा लाभ

केबी महिला कालेज इग्नू केंद्र में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 07:54 PM (IST)
सोच-समझ कर करें पैसे का निवेश, तभी होगा लाभ
सोच-समझ कर करें पैसे का निवेश, तभी होगा लाभ

केबी महिला कालेज इग्नू केंद्र में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा जरूरी है : डा. एसके मोहंती

संस, हजारीबाग : केबी महिला कालेज में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र और एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड़्स इन इंडिया (एएमएफआइ) की ओर से वित्तीय शिक्षा में निवेशक जागरूकता विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 22 राज्यों से 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्वागत भाषण में कार्यक्रम सचिव डा. बीडी त्रिवेदी ने कहा कि किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर आज लक्ष्य बनाने होंगे, तभी कल बेहतर होगा। पैसे का निवेश करते समय सभी पहलुओं पर ध्यान रखें। तभी इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. एसके मोहंती ने कहा कि भविष्य के निर्धारण के लिए आर्थिक सुरक्षा अनिवार्य है। जमाना बदल रहा है। अब परिवार एकल हो गया है। इस प्रकार के कार्यक्रम उपयोगी हैं। उम्मीद है कि जीवन में निवेश के लिए यह कार्यक्रम मददगार साबित होगा। सहायक महाप्रबंधक, सेबी और वक्ता सूर्यकांत शर्मा ने व्यक्तियों की वित्तीय सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जोर दिया कि एक निवेशक को पहले सोचना चाहिए और पर्याप्त जीवन बीमा, उचित चिकित्सा बीमा कवर और एक आपातकालीन निधि सुनिश्चित करना चाहिए, जो की निरंतर निवेश के माध्यम से धन सृजन की यात्रा शुरू करने से पहले समृद्धि के लिए सबसे आवश्यक है। इसके बाद उन्होंने नियमित बचत और हर साल बचत में न्यूनतम 10 प्रतिशत की वृद्धि की दलील दी। उन्होंने सलाह दी कि अधिकांश निवेशों में जोखिम है लेकिन जोखिम को सरल सूत्र से समझा जा सकता है। सोचें, समझें और निवेश करें। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि एजेंटों सहित दूसरों की सलाह पर अपनी मेहनत की कमाई का निवेश न करें और कभी भी अनियमित फंड जुटाने की योजनाओं चिट फंड और समितियों आदि में निवेश न करें। धन्यवाद ज्ञापन ज्योता राय और संचालन अदिति कुशवाहा ने किया।

chat bot
आपका साथी