राजभाषा के प्रचार-प्रसार में डीवीसी का अहम भूमिका

फोटो - 13 डीवीसी में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ समापन समारोह जासं हजारीबाग राजभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 09:39 PM (IST)
राजभाषा के प्रचार-प्रसार में डीवीसी का अहम भूमिका
राजभाषा के प्रचार-प्रसार में डीवीसी का अहम भूमिका

फोटो - 13

डीवीसी में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ समापन समारोह

जासं, हजारीबाग : राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के क्रम में दामोदर घाटी निगम, हजारीबाग के लिए वर्ष 2021 उपलब्धियों भरा रहा। भारत सरकार के द्वारा भारत सरकार का सर्वोच्च राजभाषा कीर्ति पुरस्कार डीवीसी को दिया गया और वहीं दूसरी ओर हजारीबाग परियोजना को नगर राजभाषा कार्यान्वंयन समिति का प्रथम पुरस्का्र दिया गया। यह बातें डीवीसी में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में वक्ताओं ने कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय कुमार, निदेशक भूमि संरक्षण एवं विशिष्ट अतिथियों में डा. आईके सिन्हा, संजय कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात् हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थातन पाने वाले कर्मियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।. डा. जितेंन्द्र झा, उप प्रबंधक (राजभाषा) ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंत में आभार प्रदर्शन किया। सम्प‌रू्ण कार्यक्रम में सुनील कुमार एवं धीरज कुमार ने कुशलतापूर्वक सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में डीवीसी हजारीबाग परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

chat bot
आपका साथी