रामदेव खरिका ने जमाया टूर्नामेट पर कब्जा

बाटम युवा क्लब करियातपुर की ओर से आयोजित किया गया फुटबाल टूर्नामेट संवाद सूत्र इचाक(हजा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 09:29 PM (IST)
रामदेव खरिका ने जमाया टूर्नामेट पर कब्जा
रामदेव खरिका ने जमाया टूर्नामेट पर कब्जा

बाटम

युवा क्लब करियातपुर की ओर से आयोजित किया गया फुटबाल टूर्नामेट

संवाद सूत्र इचाक(हजारीबाग) : एकता युवा क्लब करियातपुर के द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगुरा के मैदान में सम्पन्न हुआ। फाइनल मैच रामदेव खरिका और पबरा की टीम के बीच खेला गया। इसमें रामदेव खरिका की टीम ने पबरा की टीम को एक गोल से हरा कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। विजयी टीम रामदेव खरिका को मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कमेटी द्वारा निर्धारित दस हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जबकि उप विजेता टीम पबरा को पूर्व मुखिया सुनील कुमार मेहता ने पांच हजार रुपये का नकद राशि देकर सम्मानित किया। महीने भर से चल रहे इस फुटबॉल टूर्नामेंट में विभिन्न प्रखंडों के 23 टीमों ने भाग लिया था। सेमीफाइनल का अंतिम मैच एकता युवा क्लब करियात पुर की टीम रामदेव खरिका की टीम के साथ खेला गया। जिसमे रामदेव खरिका की टीम 1-0से करियात पुर की टीम को हरा कर फाइनल में पहुंचा और कड़े संघर्ष के बीच रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए पबरा की टीम को हरा कर ़िखताब पर कब्जा जमा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बटेश्वर मेहता ने कहा कि खिलाड़ियों ने काफी रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया है। खेल इसी प्रकार अनुशासन में रह कर आपसी भाईचारे के माहौल में खेलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सुनील मेहता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मौके पर ओबीसी मंडल अध्यक्ष बद्री मेहता, कमेटी के अध्यक्ष शशिकांत कुमार, सुनील कुशवाहा, सचिव विनय कुमार, राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष भोला कुमार, नवलेश कुमार, आनंद, सुभाष, विनोद, गौतम, संतोष, संजय, राजन, अन्नू, विकास, कुंदन, सुमन, नीरज समेत कॉमेंटेटर शिक्षक सुनील सिंह आदि मौजूद थे।

-

chat bot
आपका साथी