किसान नई तकनीक से करें खेती, बढ़ेगी आय: डीडीसी

फोटो - 12 13 कृषि अनुसंधान केंद्र में जिला स्तरीय शरीफ कार्यशाला का आयोजन खरीफ के साथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:10 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:10 PM (IST)
किसान नई तकनीक से करें खेती, बढ़ेगी आय: डीडीसी
किसान नई तकनीक से करें खेती, बढ़ेगी आय: डीडीसी

फोटो - 12, 13

कृषि अनुसंधान केंद्र में जिला स्तरीय शरीफ कार्यशाला का आयोजन

खरीफ के साथ रबी फसल का दायरा भी बढ़ाने की जरूरत

जासं, हजारीबाग : कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी से ज्ञान का संवर्धन होगा। इससे कृषि की उत्पादकता बढ़ेगी तथा कृषि के विविध आयाम समृद्ध होंगे। यह बातें उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने जिला कृषि कार्यालय द्वारा बुधवार को आयोजित खरीफ कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। जैस्मिन सेंटर, डेमोटांड़ में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा कि वैज्ञानिक तकनीक, अनुसंधान का उपयोग कर खरीफ की कृषि के साथ-साथ रबी फसल का दायरा भी बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही स्थापित संसाधन का बेहतर रूप से उपयोग करते हुए जलवायु के अनुरूप फसलों का चयन जरूरी है। बेहतर पैदावार के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान का फायदा लेने की भी जरूरत है। किसानों को उत्पादकता बढ़ाने एवं उन्हें समृद्ध बनाने के लिए सरकार की योजनाएं चल रही हैं। उनका लाभ लेने के लिए कृषि अनुसंधान की संस्थाएं सहित अन्य कृषि इकाई को समेकित प्रयास होना चाहिए। उन्होंने एलडीएम को केसीसी के लिए लगान रसीद का मामला सुलझाने व अधिकाधिक लक्ष्य के अनुरूप आवेदन सृजित करने की बात भी कही। इस मौके पर कृषि अनुसंधान केंद्र के डॉ विशाल नाथ ने कहा कि कृषकों को अधिकाधिक पैदावार के लिए नवीनतम जानकारी के साथ-साथ एक फसली से बहू फसली की ओर कदम बढ़ाना होगा। उन्होंने किसानों को समेकित कृषि के लिए कृषि अनुसंधान के संस्थानों से जुड़कर लाभ हासिल करने पर जोर दिया। वैज्ञानिक डॉ पंकज सिन्हा ने कार्यशाला में चीकू, ड्रैगन फ्रूट जैसे नए फसल का उत्पादन प्रायोगिक तौर पर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गोरिया करमा में टेक्नोलॉजी पार्क बनाया जा रहा है जहां प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रदर्शन की भी उचित व्यवस्था होगी। मौके पर डॉ सीमा कुमारी ने बीजों के का संरक्षण, संवर्धन, उपचार, प्रयोग व जल संरक्षण के तरीकों तथा उनके फायदों के बारे में कृषकों को विस्तार से जानकारी दी एवं कृषकों से इसका लाभ उठाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी