प्रशासन अलर्ट, सात टीमों का गठन

संस हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी है। इस बीच कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:00 PM (IST)
प्रशासन अलर्ट, सात टीमों का गठन
प्रशासन अलर्ट, सात टीमों का गठन

संस, हजारीबाग : जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी है। इस बीच कोरोना संक्रमितों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन ने पहल करते हुए सात टीमों को गठन करते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं। ताकि जिले में बढते कोरोना संक्रमण पर न केवल लगाम लगाकर वैश्विक महामारी पर काबू पाया जा सके, बल्कि संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो पाए। मिली जानकारी के मुताबिक उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों, सिविल सर्जन, मेडिकल कालेज के प्राचार्य एवं अस्पताल के अधीक्षक के साथ मैराथन बैठक कर कोरोना संक्रमण की जांच से लेकर इलाज तक बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सात टीमों का गठन किया है। इन टीमों में बेड मैनेजमेंट,डिस्चार्ज मैनेजमेंट मेडिकल और ह्यूमन रिसोर्स टीम, ऑक्सीजन सप्लाई और लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इक्विपमेंट टीम, कांटैक्ट ट्रेसिग और होम आइसोलेशन टीम, एंबुलेंस और ट्रांसपोर्ट टीम, इलक्ट्रिसिटी मैनेजमेंट टीम, दाह संस्कार मैनेजमेंट टीम एवं वैक्सीनेशन और सैंपल कलेक्शन टीम शामिल है। साी सात टीमों के बीच बेहतर समन्वय, सफल नेतृत्व, संचालन के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है । बेड मैनेजमेंट डिस्चार्ज मैनेजमेंट,मेडिकल इक्विपमेंट टीम के नोडल बरही के अनुमंडल पदाधिकारी को बनाया गया है। इस टीम में एसडीएम के सहयोग के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डा. विनोद कुमार व अस्पताल प्रबंधक मो. शहनवाज को नामित किया गया है। यह टीम कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उचित इलाज हेतु पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध कराने एवं इलाज के उपरांत स्वस्थ्य हुए मरीजों को डिस्चार्ज कराने की जिम्मेवारी निभाएंगे। साथ ही अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन तथा अन्य स्टाफ की डयूटी रोस्टर तैयार कर कर्मियों का बेहतर प्रबंधन करेंगे। जबकि ऑक्सीजन सप्लाई और लॉजिस्टिक मेडिकल इक्विपमेंट टीम के नोडल पदाधिकारी सदर एसडीएम को बनाया गया है। इस टीम में सहयोग प्रदान करने के लिए सिविल सर्जन डा. संजय जायसवाल एवं डैम भोला शंकर गुप्ता को नामित किया है। यह टीम अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाइयां, मेडिकल उपकरण आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिग और होम आईशोलेशन टीम के नोडल पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार सिंह को बनाया गया है। इस टीम में नोडल पदाधिकारी के सहयोग के लिए जिला भीबीडी पदाधिकारी डा. सी.बी प्रतापन एवं अस्पताल के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ जावेद को शामिल किया गया है। यह टीम संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों का कांटेक्ट ट्रेसिग कर संबंधित व्यक्तियों की जांच एवं होम आइसोलेशन में रखने संबंधी सभी आवश्यक कार्य संपादित करेगी। जबकि एंबुलेंस और ट्रांसपोर्ट टीम के नोडल डीएसओ अरविद कुमार को बनाया गया है। टीम में नोडल पदाधिकारी के सहयोग प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविशंकर एवं 108 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार को शामिल किया गया । टीम सभी सरकारी एंबुलेंस एवं निजी एंबुलेंस संचालकों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों को एंबुलेंस उपलब्ध कराने एवं संक्रमितों की मौत के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए कोनार पुल स्थित श्मशान घाट पहुंचाने की व्यवस्था का पर्यवेक्षण करेंगे। वहीं अस्पताल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यापालक अभियंता पंचानन सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।यह टीम संक्रमित व्यक्तियों के समुचित इलाज के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे, ताकि चिकित्सा के दौरान व्यवधान उत्पन्न ना हो। इसके अलावा दाह संस्कार मैनेजमेंट टीम के नोडल पदाधिकारी सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी को बनाया गया है। वहीं इस टीम में पश्चिम वन प्रमंडल के सहायक वन संरक्षक को शामिल किया गया है। यह टीम मृत संक्रमित व्यक्तियों के दाह संस्कार के लिए कोनार पुल स्थित श्मशान घाट में लकड़ी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेगी। टीम में सहयोग के लिए पूर्वी वन प्रमंडल के वन क्षेत्र पदाधिकारी विजय कुमार एवं लघु वन पदार्थ परियोजना प्रमंडल के वन क्षेत्र पदाधिकारी मधुसुधन मांझी शामिल किए गए। इसके अलावा टीकाकरण एवं सैंपल कलेक्शन टीम के नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला के अपर समाहर्ता को नामित किया गया है। टीम कोविड-19 से संबंधित वैक्सीनेशन एवं जांच हेतु सैंपल कलेक्शन की प्रतिदिन निगरानी करते हुए इस संबंध में प्राप्त शिकायतों एवं सुझाव का निष्पादन करेगी। इस कार्य में उनके सहयोग के लिए जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एसके कांत, एवं , जिला प्रभारी यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ गोविद नारायण एवं जिला लेप्रोसी कंसलटेंट डॉ रंजन को शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी