अवकाश तालिका को शिक्षक संगठनों ने बताया अव्यवहारिक

संस हजारीबाग राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए शिक्षा विभाग की सार्वजनिक छुट्टी पर विभिन्न श्ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 09:13 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 09:13 PM (IST)
अवकाश तालिका को शिक्षक संगठनों ने बताया अव्यवहारिक
अवकाश तालिका को शिक्षक संगठनों ने बताया अव्यवहारिक

संस, हजारीबाग : राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए शिक्षा विभाग की सार्वजनिक छुट्टी पर विभिन्न शिक्षक संगठनों ने एतराज जताया है। झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने निदेशालय द्वारा जारी प्रारंभिक शिक्षकों के छुट्टी लिस्ट पर एतराज जताते हुए कहा है कि छुट्टी लिस्ट प्रारंभिक विद्यालयों के हिसाब से उचित नहीं है। चूंकि विद्यालय बाल केंद्रित संस्थान होता है और यह सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक में अवस्थित है। झारखंड में स्थित प्रत्येक जिले के क्षेत्रीय और स्थानीय पर्व त्यौहार और सामाजिक ताना-बाना महत्त्व रखता है। वहीं उर्दू विद्यालयों के लिए कई महत्वपूर्ण छुटृटियों को स्थान नहीं मिलने से छुट्टी लिस्ट ऐसे ही अप्रासंगिक हो गई है। ऐसी स्थिति में जिले द्वारा निर्मित छुट्टी लिस्ट ही प्रारंभिक विद्यालयों के लिए सर्वमान्य और उचित होगा। जिले द्वारा निर्मित छुट्टी लिस्ट को अनुमोदन के नाम पर रोक लगाकर सभी जिले के लिए एक ही छुट्टी लिस्ट जारी कर देना कहीं से व्यवहारिक नहीं लग रही। झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव प्रेम प्रसाद राणा ने मांग किया है कि निदेशालय द्वारा जारी छुट्टी लिस्ट को रद्द कर स्थानीय पर्व त्योहार और महत्ता को देखते हुए जिले द्वारा निर्मित छुट्टी को ही अनुमोदन कर मान्यता प्रदान की जाए।

chat bot
आपका साथी