नए भवन में शिफ्ट हुआ कटकमदाग थाना

पुलिस अधिकारियों ने की पूजा-अर्चना इसके बाद किया प्रवेश आधुनिक सुविधाओं से लैस है नया थाना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:15 PM (IST)
नए भवन में शिफ्ट हुआ कटकमदाग थाना
नए भवन में शिफ्ट हुआ कटकमदाग थाना

पुलिस अधिकारियों ने की पूजा-अर्चना

इसके बाद किया प्रवेश

आधुनिक सुविधाओं से लैस है नया थाना भवन, होगी सुविधा

संवाद सूत्र कटकमदाग ( हजारीबाग ) : पिछले करीब 5 वर्षो से कटकमदाग पंचायत भवन में संचालित कटकमदाग थाना को प्रखंड मुख्यालय स्थित बने नवनिर्मित भवन में बुधवार को शिफ्ट करा दिया गया। पुलिस के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना कर भवन का उद्घाटन किया गया। नवनिर्मित भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। अब कटकमदाग थाना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन अनुसार थाने के भवन निर्माण किया गया है। इसमें महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग हाजत बनाया गया है। थाना प्रभारी, आरक्षी निरीक्षक का अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। भवन के प्रवेश द्वार के हॉल में ही आम नागरिकों के लिए प्रतीक्षालय बनाया गया है। पदाधिकारियों के लिए बनाए गए सभी कमरे में बाथरूम की सुविधाएं उपलब्ध है। नए थाना भवन का शुभारंभ को लेकर थाना के अधिकारियों, जवानों व चौकीदारों में उत्साह देखा गया। पूजा-अर्चना व कथा वाचन कार्यक्रम में थाना प्रभारी बिपिन कुमार यादव, एसआई दीपक कुमार सहित अन्य कर्मी शरीक हुए। इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार, बड़कागांव एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, इंस्पेक्टर प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारी, जवान मौजूद थे। वही नव निर्मित थाना भवन के उद्घाटन के अवसर पर प्रखंड के प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है। प्रखंड प्रमुख अशोक यादव सहित अन्य प्रतिनिधियों ने कहा कि नए भवन का उद्घाटन पर प्रतिनिधियों की उपेक्षा करना अनुचित है।

chat bot
आपका साथी