इग्नू सेंटर में हुए सवा सौ काउंसिलिंग क्लासेस

जासं हजारीबाग केबी महिला कालेज के इग्नू समन्वयक डा. ब्रह्मदेव त्रिवेदी ने जानकारी दी है कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:23 AM (IST)
इग्नू सेंटर में हुए सवा सौ काउंसिलिंग क्लासेस
इग्नू सेंटर में हुए सवा सौ काउंसिलिंग क्लासेस

जासं, हजारीबाग: केबी महिला कालेज के इग्नू समन्वयक डा. ब्रह्मदेव त्रिवेदी ने जानकारी दी है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान केबी महिला कालेज के इग्नू केंद्र द्वारा करीब सवा सौ से अधिक काउंसिलिग क्लास का आयोजन किया गया। इसको लेकर उन्होंने ने इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. एसके मोहंती और कालेज प्राचार्या डा. रेखा रानी के प्रति आभार व्यक्त किया है। केंद्र समन्वयक ने आगे बताया कि नैक द्वारा चालू माह यानी जून 2020 में विद्यार्थियों के मेल पर लिक भेजते हुए एक सर्वे किया जाएगा। इस क्रम में उनसे इग्नू के पठन-पाठन और कार्यशैली से संबंधित जानकारी व सुझाव लिए जाएंगे। ऐसे में सभी विद्यार्थियों से कहा गया कि वह इस सर्वे में सकारात्मक रूप से और अवश्य भाग लें। ताकि इग्नू की कार्य प्रणाली में अधिक से अधिक सुधार हो सके। समन्वयक ने जानकारी दी कि इग्नू के तहत जुलाई 2020 सत्र के पुन: पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दी गई है। जो विद्यार्थी अभी तक पुन: पंजीकरण नहीं करा पाए हैं। वह इस तिथि तक अवश्य ऑनलाइन पंजीकरण करा लें। वहीं यह भी बताया कि टर्म एंड एक्जाम 2020 के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि 15 जून 2020 है।

chat bot
आपका साथी