पौधा रोपो, पानी रोको अभियान शुरू

टाटीझरिया प्रखण्ड के डूमर पंचायत में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शाइनी तिग्गा परियोजना पदा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 07:58 PM (IST)
पौधा रोपो, पानी रोको अभियान शुरू
पौधा रोपो, पानी रोको अभियान शुरू

टाटीझरिया : प्रखण्ड के डूमर पंचायत में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शाइनी तिग्गा, परियोजना पदाधिकारी अनुजा राणा, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी राजमोहन वर्मा, रोजगार सेवक सन्तोष राम द्वारा डूमर पंचायत में चंदेश्वर सिंह के डोभा, शंकर सिंह का आम बागवानी, महतो मांझी के जमीन में टीसीबी. योजना में कार्य प्रारम्भ कराकर योजना की शुरुआत किया गया। साथ ही सभी पंचायत में, पानी रोको पौधा रोपो अभियान का शुभारंभ झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार किया गया। इस मौके पर बीडीओ ने लाभुकों को बताया कि पर्यावरण को हमलोग दिन-प्रतिदिन नष्ट करते जा रहें हैं। कई प्रकार के प्रदूषण फैला रहें हैं,जबकि इसकी रक्षा के प्रति सजगता की कमी है। इसलिए सरकार ने यह निर्देश दिया है कि हमे पौधा लगाकर पर्यावरण को भी शुद्ध बनाना है तो दूसरी ओर पानी का भी संचय करना है। मौके पर अनुजा राणा ने कहा कि पानी रोको और पौधा रोपो अभियान हर मायने में आपके व्यक्तिगत हित मे है,साथ ही जाने -अनजाने इसका लाभ सबको मिलने वाला है। इसलिए पौधा रोपण अवश्य कीजिये और इसे बचाइए भी,यही हमारी प्राथमिकता है। इसकी शुरुआत डूमर से की गई। इस अभियान के माध्यम से लोगों को रोजगार भी मिलेगा और पानी संरक्षण भी होगा। लोग इस अभियान से जुड़कर लाभ उठाएं। सरकार का उद्देश्य रोजगार के साथ पानी का संरक्षण कर जलस्तर को ऊपर लाना है।

chat bot
आपका साथी