कमाई की न सोचें, फर्ज निभाएं दवा दुकानदार

हजारीबाग कोरोना वायरस को लेकर उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने जिले के ड्रग एसोसिएश्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 06:20 AM (IST)
कमाई की न सोचें, फर्ज निभाएं दवा दुकानदार
कमाई की न सोचें, फर्ज निभाएं दवा दुकानदार

हजारीबाग : कोरोना वायरस को लेकर उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने जिले के ड्रग एसोसिएशन के सदस्यों तथा दवा दुकानों के मालिकों के साथ गुरुवार को सूचना भवन में बैठक की। उन्होंने मुख्यत: दुकानदारों से कहा कि कोरोनावायरस के लिए एहतियातन दुकानों को खुला रखें ताकि किसी प्रकार की शिकायत आने पर ग्राहक दवा ले सकें, अनावश्यक मामले को तूल न दें, जितना हो सके लोगों को जागरुक करते हुए दुकानों पर बचाव, रोकथाम हेतु पोस्टर लगाकर रखें। उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि इन दिनों मास्क और सैनिटाइजर की कमी बताई जा रही है, इस संबंध में अनावश्यक जमाखोरी ना होने दें तथा ऐसे घड़ी में सभी लोगों को मास्क व सेनीटाइजर उपलब्ध हो सके इसका प्रयास करें। दुकानदार ग्राहकों को जरूरत के हिसाब से मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री करें। आम जनों की जानकारी के लिए दवाई दुकानदार अपनी दुकानों के सामने मास्क और सेनीटाइजर की उपलब्ध संख्या का बोर्ड लगाकर रखें ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से परेशानी ना हो। साथ ही तय मूल्यों पर ही सामग्रियों की बिक्री करें। वही उपायुक्त कोरोना वायरस के मद्देन•ार अपने घरों के दरवाजों, हैंडल, टेबल को सेनिटाइज करने की विधि भी बताइ। कहा कि 20 लीटर साफ पानी में एक किलो ब्लीचिग पाउडर के मिश्रण को 10 सेकंड तक मिश्रित करने के बाद आधे घंटे तक उसको उसी अवस्था में छोड़ देने के उपरांत हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन तैयार किया जा सकता है जो कि एक घरेलू सैनिटाइजर है और इसका उपयोग भी सुरक्षित है। वही बच्चों को इस मिश्रण से दूर रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मास्क की कमी को देखते हुए जेएसएलपीएस के सखी मंडलों द्वारा हस्त निíमत मास्क को खरीदकर बाजारों में बिक्री करने की बात कही ताकि स्वरोजगार के साथ-साथ लोगों का बचाव भी संभव हो सके।

chat bot
आपका साथी