असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

बरही रामनवमी पर्व के दौरान शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को ले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 08:33 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 08:33 PM (IST)
असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

बरही : रामनवमी पर्व के दौरान शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बरही थाने अंतर्गत दुलमाहा पंचायत भवन में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललित कुमार ने किया। शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण को बनाए रखने का अपील करते हुए पुलिस निरीक्षक ने कहा कि रामनवमी पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजरें रहेगी। वहीं अफवाह से बचने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने, किसी प्रकार का सूचना मिले तो प्रशासन को खबर करने, कानून को हाथ में नहीं लेने की बात की गई। बैठक में पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गिरि, मुखिया प्रतिनिधि मो. असलम उर्फ पप्पू आलम, कमल शंकर पंडित, मो.बेलाल अहमद, प्रभू यादव, ज्ञानी साव, हरि पासवान, मोहन साव, रिकु साव, रामु यादव, अशोक यादव, महेश यादव, कृष्णा भुईयां आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी