पडिरमा में बह रही भक्ति की बयार, भंडारा व दुगोला आज

बरही (हजारीबाग) बरही के पडिरमा में सात दिवसीय श्री श्री 1008 श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 08:59 PM (IST)
पडिरमा में बह रही भक्ति की बयार, भंडारा व दुगोला आज
पडिरमा में बह रही भक्ति की बयार, भंडारा व दुगोला आज

बरही (हजारीबाग) : बरही के पडिरमा में सात दिवसीय श्री श्री 1008 श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ को लेकर आस्था व भक्ति की बयार बह रही है। वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरे गांव में वातावरण गूंज उठा, सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना एवं परिक्रमा में भाग लिया। प्रत्येक दिन रात्रि में प्रवचन एवं रामलीला कार्यक्रम में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। बुधवार को पूर्णाहुति, ब्राह्मण भोजन व भंडारा कार्यक्रम के बाद रात्रि में शानदार दुगोला प्रोग्राम होगा, जिसमें बिहार के अखल के व्यास सुदर्शन यादव व औरंगाबाद के सिरजानंद पांडेय के बीच शानदार मुकाबला होगा। इसकी जानकारी पूजा समिति के अध्यक्ष संजय यादव व सचिव विनोद यादव ने दी। बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर अकेला यादव व विशिष्ट अतिथि झामुमो नेता विनोद विश्वकर्मा होंगे। कार्यक्रम में पूजा समिति के अध्यक्ष संजय यादव, सचिव विनोद यादव, उपाध्यक्ष सुधीर यादव, कोषाध्यक्ष दिनेश यादव, रोहित गिरी, सदस्य मोती लाल यादव, लोकेश यादव, भीम यादव, महेश कुमार, राजेंद्र कुमार, बसंत कुमार, पंकज कुमार, भीखलाल कुमार, प्रमोद चौधरी, सिकंदर यादव, शंभू कुमार, रविद्र कुमार, इंद्रदेव कुमार, दशरथ कुमार, नरेश कुमार, तुलसी कुमार, रोहित कुमार, रंजीत कुमार, हीरालाल कुमार, राजेश, हरेंद्र, सुरेश पासवान, विनय, निरंजन, जितेंद्र गिरी, मुकेश गिरी, कामेश्वर रविदास, बहादुर दूरी, प्रदीप शर्मा राजकुमार शर्मा समेत गांव के समस्त ग्रामीण योगदान दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी