गांधी की प्रतिमा तोड़ेने वालों पर जल्द हो कार्रवाई

हजारीबाग महात्मा गांधी के प्रतिमा तोड़े जाने के मामले में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से निदा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:19 AM (IST)
गांधी की प्रतिमा तोड़ेने वालों पर जल्द हो कार्रवाई
गांधी की प्रतिमा तोड़ेने वालों पर जल्द हो कार्रवाई

हजारीबाग : महात्मा गांधी के प्रतिमा तोड़े जाने के मामले में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से निदा का सिलसिला जारी है। इस मामले को लेकर अधिवक्ता संघ ने दुख जताया है। उपायुक्त को पत्र देकर इस बाबत कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि पुलिस पूरे मामले में दोषियों पर कार्रवाई करे। कहा कि पूरे विश्व जिस गांधी के सम्मान में प्रतिमा और डाक टिकट जारी कर रहा है। उसी के देश में इस तरह की ओछी हरकत करने वालों लोग है, यह शर्म की बात है। निदा करने वालों में वरीय अधिवक्ता स्वरुप चंद जैन, दीपक कुमार, संतोष कुमार, गोपाल कुमार, विजय कुमार, कृष्ण मुरारी सिंह, गोपाल उपाध्याय, शत्रुजंय कुमार, प्रवीण कुमार, राजीव रंजन समेत कई लोग शामिल थे। वहीं दूसरी ओर जदयू ने इस मामले के दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन पटेल ने उपायुक्त को लिखित आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है। साथ ही स्मारक में बापू की नई प्रतिमा स्थापित कर उसकी पुख्ता सुरखा की मांग की है। इधर कांग्रेस के पूर्व जिलाधयक्ष जवाहर लाल सिन्हा ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त् करते हुए इसे भूमाफियाओं की साजिश बताया है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि घटना के 72 घंटे बीतने के बाद भी प्रशासन दोषियों की पहचान करने में विफल रहा है।

chat bot
आपका साथी