ंिवभिन्न संस्थानों में मना गणतंत्र दिवस

केरेडारी देश का 71 वां गणतंत्र दिवस पूरे प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। । प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:16 AM (IST)
ंिवभिन्न संस्थानों में मना गणतंत्र दिवस
ंिवभिन्न संस्थानों में मना गणतंत्र दिवस

केरेडारी : देश का 71 वां गणतंत्र दिवस पूरे प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। । प्रखंड व अंचल कार्यालय में प्रमुख नीतू कुमारी के द्वारा झंडोतोलन किया गया। साक्षरता कार्यालय में बीडीओ देवलाल उरांव, थाना परिसर मे बमबम कुमार, सीएचसी में डॉ कुमार संजीव, बीआरसी में बीईईओ चंद्रशेखर भारती, मुख्य चौक पर सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, के अलावा जिला परिषद सदस्या अनिता सिंह, मुखिया तापेश्वर साहू, राकेश रंजन दुबे, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन दीपा टोप्पो, कन्या केरेडारी में प्रचार्या पूनम कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अपने संस्थानों व विद्यालयों में झंडोतोलन किया। मौके पर कोदवे की कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने सारे जहां से अच्छा की धुन पर छात्राओं की श्रंखला बनाकर आसमान में तिरंगा लहराया। साथ ही प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय केरेडारी, पगार मवि, कराली मवि, प्लस टू हाई स्कूल केरेडारी, पत्राखुर्द, गर्रीकलां हाई स्कूल, बेलतु उ उवि, जोको मवि समेत सभी विद्यालयों द्वारा भारत माता की आकर्षक झांकी भी निकाली गई। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र था । इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी