शिविर में बिरहोर बच्चों की हुई जांच, दी गई दवा

कटकमसांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित बिरहोर टंडा में शनिवार को मेडिकल कैम्प का आयोजन ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 09:10 PM (IST)
शिविर में बिरहोर बच्चों की हुई जांच, दी गई दवा
शिविर में बिरहोर बच्चों की हुई जांच, दी गई दवा

कटकमसांडी : प्रखंड मुख्यालय स्थित बिरहोर टंडा में शनिवार को मेडिकल कैम्प का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बिरहोर बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान डा. योगेंद्र चौधरी द्वारा बिरहोर बच्चों व बिरहोर महिला पुरूषों को मलेरिया, एचआईवी, हीमोग्लोबिन, बीपी आदि की जांच की गई। मेडिकल कैम्प में मौजूद सीओ अनिल कुमार ने बिरहोर बच्चों के बीच बिस्किट व चाकलेट बांटा। इस मौके पर बीडीओ रेणु कुमारी, सीडीपीओ अर्चना एक्का, सीआई मुकेश कुमार यादव, बासुदेव मिद्र्धा, श्यामदेव यादव, प्रधानाध्यापिका उषा मिज आदि अंचलकर्मी मौजूद थे। कैम्प को सफल बनाने में पर्यवेक्षिका महजबीं, कुमारी माधवी, बेरनादत्त तिर्की, हेल्थ मैनेजर साजिया परवीन, एएनएम प्रोमिला मिज, एएनएम सुषमा लिडा, एएनएम सरिता कुमारी, सुरेश चौधरी, ड्रेसर रविन्द्र कुमार, कुर्रतुल आईन, बीटीटी मो. इसराफिल अंसारी, सहिया दीदी सुनीता देवी, रंजू देवी, कामयंती देवी, साईमा परवीन, प्रियंका कुमारी, निशा कुमारी आदि स्वास्थ्यकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका देखी गई। हेल्थ कैम्प में मानसिक रोगी युवक संजय बिरहोर के जख्मी पैर का ड्रेसिग किया गया। मौके पर डा. योगेंद्र चौधरी ने बताया कि बिरहोरटंडा से सटे कोलडंप यार्ड से उड़ रहे धूल गर्द से बिरहोर बच्चों का लंग के जरिए फेफड़ा डैमेज हो सकता है। उन्होने कोल डस्ट को बच्चो के लिए बेहद खतरनाक बताया।

chat bot
आपका साथी