कटकमसांडी के सभी बूथों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार

कटकमसांडी विधानसभा के चौथे चरण की चुनाव गुरूवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 08:54 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 08:54 PM (IST)
कटकमसांडी के सभी बूथों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार
कटकमसांडी के सभी बूथों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार

कटकमसांडी : विधानसभा के चौथे चरण की चुनाव गुरूवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कंपकंपाती ठंड में मतदाताओं ने जोश व खरोश के साथ पंक्तिबद्ध होकर मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए खड़े दिखे। सुबह साढ़े छह बजे से मतदान शुरू हो गया था। बूथों पर मतदाताओं की भीड़ सुबह सात बजे से समय ढाई बजे तक रही। इसके बाद तीन बजे तक मतदाताओं की तादाद छिटपुट रही। नक्सल प्रभावित डुमरी, सकरजा, नचले, गुरूडीह, बोरोगरा के मतदाताओं को मतदान केन्द्र की दूरी होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रखंड में कई मॉडल मतदान केन्द्र बनाया गया था, जहां मतदाताओं के लिए पेयजल, शौचालय, टेंट आदि की व्यवस्था की गई। दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को फूल देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में एक नया उत्साह, एक नई उमंग व एक नई स्फूर्ति देखी गई। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे। इस चुनाव में एसएसबी के तीन बटालियन वह स्टेट के एक इको कंपनी के पुलिस बल लगाए गए। मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाताओं ने भी लंबी लाइन लगाकर मतदान किया। कंपकंपाती ठंड के बावजूद मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिला व पुरूष मतदाताओं ने अपना अदम्य साहस का परिचय दिया। इधर पेलावल उत्तरी, पेलावल दक्षिणी, रोमी, गदोखर, खुटरा, आराभुसाई आदि मुस्लिम बहुल पंचायतों में पुरूष के साथ साथ महिला मतदाताओं ने जमकर मतदान में हिस्सा लिया। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने पर बीडीओ रेणु कुमारी व सीओ अनिल कुमार ने प्रखंडवासियों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी