आम का मंजर देख किसान हो रहे निहाल

केरेडारी : प्रखंड के दर्जनों गांवों में आम के पेड़ों में लगा मंजर देखकर किसान निहाल हो रहे हैं। क्यों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 11:13 PM (IST)
आम का मंजर देख किसान हो रहे निहाल
आम का मंजर देख किसान हो रहे निहाल

केरेडारी : प्रखंड के दर्जनों गांवों में आम के पेड़ों में लगा मंजर देखकर किसान निहाल हो रहे हैं। क्योंकि सैकड़ों किसानों ने अपने बाड़ी, खेत व खलिहान में आम के पेड़ लगाए हैं। इस पर आम का लदा मंजर इस बात का प्रतीक है कि इस वर्ष आम काफी मात्रा में फलने वाला है।

प्रखंड के गांव लोचर, कोदवे, सलगा, कुठान, बडकीटांड, बुंडू, पताल व ¨हगवाही आदि दर्जनों गांवों में किसानों ने मालदा, आमरपाली, जलभरी व मुंबइया आम के पौधे लगाए हैं। मंजर देखकर खुश होने का कारण यह है कि पिछले वर्ष मंजर नहीं लगने से आम कम लगे थे, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ और आम भी मंहगे दामों पर बिका था। लेकिन, इस बार मंजर काफी आया है और पैदावार भी अच्छी ही होगी। प्रखंड के कई किसान ऐसे भी हैं कि अपने घरों के आगे आम व कटहल के पेड़ लगाना पंसद करते हैं। बुजुर्ग किसान दिलीप कुमार तिवारी, जयंनदन तिवारी, जलील मियां, ¨वदल राम, साखों राम, शंकर राम व बिजुली साव ने बताया कि जिस वर्ष आम का मंजर अधिक आता है उस वर्ष आंधी और तूफान भी अधिक होता है अर्थात आम के मंजर बारिश होने का संकेत दे रहे हैं। इस बार किसानों को फसल की उपज भी अधिक होने की संभावना बनती दिख रही है।

chat bot
आपका साथी