जंगली हाथियों ने मकान को तोड़ा, फसल किया बर्बाद

चरही चुरचू क्षेत्र के जंगलों से लगे गांवों में जंगली हाथियों का विचरण का सिलसिला जारी ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 06:33 AM (IST)
जंगली हाथियों ने मकान को तोड़ा, फसल किया बर्बाद
जंगली हाथियों ने मकान को तोड़ा, फसल किया बर्बाद

चरही : चुरचू क्षेत्र के जंगलों से लगे गांवों में जंगली हाथियों का विचरण का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार रात्रि लगभग डेढ़ दर्जन जंगली हाथियों के झुंड ने क्षेत्र के बाली गांव के उबरी टोला में प्रवेश कर एक ग्रामीण रामलाल टुडू के घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घर के लोग हाथियों के धमक को देखते हुए घर से निकल गए। हाथियों के झुंड आस-पास लगे खेतों में लगे धान और फसलों को बर्बाद कर दिए। दो दिनों से झुंड चरही के नजदीक बहेरा, चनारो, कजरी, बसबोनवा, राउता, उबरी आदि के जंगलों में जमे हुए हैं। रात भर ग्रामीण जगकर रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग से कोई खास सुविधा नहीं मिल पाती है।

chat bot
आपका साथी