एलएम आइटीआइ इचाक को एनसीवीटी से मिली मान्यता

संवाद सूत्र इचाक प्रखंड के पुराना इचाक पंचायत स्थित एलएम आइटीआइ को एनसीवीटी नई दिल्ली से म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 08:49 PM (IST)
एलएम आइटीआइ इचाक को एनसीवीटी से मिली मान्यता
एलएम आइटीआइ इचाक को एनसीवीटी से मिली मान्यता

संवाद सूत्र इचाक : प्रखंड के पुराना इचाक पंचायत स्थित एलएम आइटीआइ को एनसीवीटी नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त हो गई है। प्रखंड के ऐसे युवक युवतियां जो व्यवसायिक कोर्स करने के इच्छुक होंगे उनके लिए आइटीआइ की शिक्षा आसान हो गई । संस्थान के निदेशक लखन कुमार मेहता ने बताया कि इचाक प्रखंड के सैकड़ो विद्यार्थी गरीब व किसान परिवार से होने के कारण चाहकर भी आइटीआइ नही कर पा रहे थे। उनको व्यवसायिक कोर्स करने का सुनहरा अवसर मिला है। हमने अथक प्रयास के बाद आइटीआइ को विधिवत संचालित करने के लिए झारखंड सरकार और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किया है। 26 जून को दिल्ली मे हुई एनसीवीटी की बैठक मे संस्थान चलाने की अनुमति एलएम आइटीआइ को मिली है ।

chat bot
आपका साथी