इंटर साइंस कॉलेज का राज्य से लेकर जिला तक दबदबा

हजारीबाग 12 वीं विज्ञान में इंटर साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक बार फिर राज्य से ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 07:34 PM (IST)
इंटर साइंस कॉलेज का राज्य से लेकर जिला तक दबदबा
इंटर साइंस कॉलेज का राज्य से लेकर जिला तक दबदबा

हजारीबाग : 12 वीं विज्ञान में

इंटर साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक बार फिर राज्य से लेकर जिला तक दबदबा बनाया है। कॉलेज का छात्र सचिन कुमार 448 अंक लाकर राज्य का दूसरा टॉपर रहा। कॉलेज में बेहतर प्रदर्शन करने वालों में सुधीर शर्मा 431 अंक हासिल कर द्वितीय स्थान पर रहा। अंजलि कुमारी 430 अंकर लाकर तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा तेजस्वी कुमारी 428, सुभाष कुमार शर्मा 428, राहुल कुमार 426, रितिका कुमारी 425, सूरज कुमार मंडल 421, विकास कुमार मेहता 419, आशीष कुमार नायक 418, पिन्टू कुमार साव 418, लाडली कुमारी 418, अंश कुमार 4198, नीतीश कुमार 416, कुणाल कुमार सिंह 416 सहित कई अन्य विद्यार्थियों ने बेहतर अंक हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया । कॉलेज से 1068 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान, 542 विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान तथा 9 विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। ओवर ऑल कॉलेज का रिजल्ट 91.25 प्रतिशत रहा है। प्राचार्य बसंत कुमार झा ने कहा कि हमारे कॉलेज का प्रत्येक वर्ष रिजल्ट बेहतर हो रहा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी